Sunday, 5 May 2024

UP news: कार्यकर्ताओं को BJP के निर्देश, गाड़ियों पर झंडे लगाकर आएं शपथ ग्रहण समारोह

UP news: यूपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च 2022 को यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम…

UP news: कार्यकर्ताओं को BJP के निर्देश, गाड़ियों पर झंडे लगाकर आएं शपथ ग्रहण समारोह

UP news: यूपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च 2022 को यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सम्पन्न होना है. यूपी की इस नई सरकार के गठन को लेकर काफी जोरदार तैयारिया पर चल रही है.

शपथ ग्रहण आयोजन से 4 दिन पहले उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश जारी किए है. इसमें कहा गया है कि, शपथ ग्रहण आयोजन वाले दिन पूरे राज्य में कार्यकर्ता पूजा पाठ करे.

साथ ही यह भी कहा है की, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले और प्रदेश भर से आ रहे कार्यकर्ताओ ने अपनी गाड़ियों पर झंडे लगाकर आएं. (UP news)

>> यह भी पढ़े:- Omprakash Rajbhar: BJP गठबंधन में हो सकते है ओमप्रकाश राजभर की वापसी

BJP कार्यकर्ताओं को ये निर्देश जारी किए-

1. शपथ ग्रहण समारोह के दिन प्रदेश भर के शक्ति केंद्र स्तर पर सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा-पथ करे.

2. BJP कार्यकर्ताओं को लिए जारी निर्देशो में यह भी कहा गया है कि, शपथ ग्रहण समारोह में सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओ को आना है.

3. हर विधानसभा से दो – दो कार्यकर्ताओ को 24 मार्च 2022 को ही आने के लिए कहा गया है.

4. उत्तर प्रदेश के हर जिले से BJP जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि, वे कार्यकर्ताओ की लिस्ट तैयार करे.

5. BJP के सभी कार्यकर्ताओ से कहा गया है की, वे अपनी-अपनी गाड़ियों में BJP के झंडे जरूर लगाए.

बता दू कि शपथ ग्रहण समारोह से 1 दिन पहले 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक होगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ आएगे. इस दिन ही विधायक दल की बैठक (Legislative Party Meeting) में नेता का चुनाव किया जाएगा.

 

UP-BJP-instructions-to-the-workers
Source by Aaj Tak

> यह भी पढ़े:- UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

UP news: UP में BJP ने हासिल किया बहुमत

UP Elections 2022 में 403 विधानसभा सीटों में से BJP गठबंधन ने 273 सीटे हासिल की है. इसमें भारतीय जनता पार्टी को 255 और उसके 2 सहयोगी दल, अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटे मिली है.

वहीं, सपा के गठबंधन ने 125 सीटों पर विजय प्राप्त की है. इसमें से समाजवादी पार्टी को 111, उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव BJP को 6 सीटो पर कामयाबी मिली है.

मायावती की बहुजन समाज पार्टी सिर्फ 1 सीट हासिल कर सकी है. इसके अलावा कांग्रेस को केवल 2 सीट मिली है. 2 सीटें अन्य के खाते में आई है. (UP news)

Related Post