Thursday, 19 September 2024

यूपी पुलिस भर्ती में लगी सेंध, पहली पाली से पहले पकड़े गए कई मुन्ना भाई

UP Police Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को अब तक की सबसे बड़ी यूपी पुलिस…

यूपी पुलिस भर्ती में लगी सेंध, पहली पाली से पहले पकड़े गए कई मुन्ना भाई

UP Police Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को अब तक की सबसे बड़ी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यूपी पुलिस भर्ती 2024 परीक्षा के माध्यम से राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल चुने जाएंगे। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए यूपी के हर जिले में सेंटर बनाया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। परीक्षा के लिए यूपी एसटीएफ की टीम को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी कड़ी में यूपी STF ने हाल ही में 15 लोगों को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले ही गिरफ्तार किया है। जो परीक्षा में धांधली करने की तैयारियों में जुटे हुए थे।

आरोपी ठगी की कर रहे थे प्लानिंग

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल , मऊ और गाजीपुर पुलिस टीम के ने इन 15 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गैंग यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर ठगी करने की प्लानिंग में थे।

UP Police Bharti 2024

पेपर हल करने के नाम पर हो रहा था सौदा – एसपी

इस बारे में जानकारी देते हुए मऊ के एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि, ‘नगर क्षेत्र के आरके कंसल्टेंसी के संचालक रविकांत पांडेय और उनकी टीम की तरफ से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को बरगला कर, एग्जाम का पेपर हल करने के नाम पर 4 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये तक में सौदा तय किया जा रहा था। उम्मीदवारों से उनके मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र के साथ ही ब्लैंक चेक लेकर रखे जा रहे थे।’

11 ब्लैंक चेक, 32 मार्कशीट हुए बरामद

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 ब्लैंक चेक, 32 मार्कशीट, 6 से ज्यादा आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और 11 मोबाइल बरामद हुए। उन्होंने कहा, ‘उनके लैपटॉप की जांच करने पर पता चला कि उनकी तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर फोटो बदलने का भी काम किया जा रहा था। आरोपियों के पास से तमाम सरकारी अधिकारियों के मोहर भी बरामद किए गए हैं।’

खुशखबरी : अब इन उम्मीदवारों को भी मिलेगा यूपी पुलिस भर्ती में मौका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1