Wednesday, 8 May 2024

Ballia Boat Accident : मुंडन संस्कार के दौरान पलटी नाव, 7 लोगों की मौत

सोमवार की सुबह ही उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में करीब 40 से अधिक लोगों से भरी हुई नाव के…

Ballia Boat Accident : मुंडन संस्कार के दौरान पलटी नाव, 7 लोगों की मौत

सोमवार की सुबह ही उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में करीब 40 से अधिक लोगों से भरी हुई नाव के पलट जाने से एक दर्दनाक हादसा (Ballia Boat Accident) हो गया। बताया जा रहा है कि इस नाव में सवार लोगों में से चार महिलाओं की मौत हो चुकी है। यह घटना बलिया से कुछ दूर पर स्थित फेफना थाना क्षेत्र के मालदेपुर गंगा घाट की बताई जा रही है और रेस्क्यू टीमों के द्वारा अभी भी बचाव कार्य चल रहा है।

आवश्यकता से अधिक लोगों के सवार होने से पलटी नाव

घटना स्थल (Ballia Boat Accident) पर मौजूद लोगों ने बताया कि मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए यहाँ घाट पर कुछ लोग नाव में सवार हुए थे। नाव में आवश्यकता से अधिक लोग चढ़ने से नाव बीच में ही पलट गयी और कुछ लोग जो तैरना जानते थे वे तैर कर किनारे पर आ गये। वहीं कुछ तैरना जानने वाले लोगों ने अन्य लोगों को भी बचाया और उन लोगों का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।

Ballia Boat Accident

इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही प्रशासन की रेस्क्यू टीमें तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गयी थीं। जिसके बाद से लगातार पानी में डूबे लोगों को बाहर निकालने व बचाने का काम चल रहा है। घटना का एक हृदयविदारक वीडियो भी प्राप्त हुआ है जिसमें पानी में डूबते लोग किसी न किसी चीज को पकड़ कर बाहर निकलने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं और वहीं आस पास मौजूद लोग उन्हें बचाने में मदद भी कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CHETNA MANCH (@chetnamanchofficial)

नाव के मालिक की तलाश

बताया जा रहा है कि ये एक ही परिवार के लोग थे जो कि मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए नाव पर सवार हुए थे लेकिन बीच में ही बैलेंस के बिगड़ जाने के कारण नाव पलट (Ballia Boat Accident) गयी। प्रशासन का कहना है कि नाव मालिकों को सख्त निर्देश हैं कि वे ओवर लोडिंग न करें। इसी के चलते पलटने वाली नाव के मालिक की तलाश भी की जा रही है।

Noida News : गंगा में डूबने से सपा नेता के बेटे की मौत

Related Post