Friday, 20 June 2025

यूपी में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, बरेली में लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Bareilly : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर…

यूपी में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, बरेली में लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Bareilly : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर रविवार रात को टनकपुर-बरेली जंक्शन पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना स्टेशन के पास हुई।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

रविवार रात 11:58 बजे, जब ट्रेन संख्या 05307 टनकपुर-बरेली जंक्शन पैसेंजर दोहरा स्टेशन के पास पहुंची, तो लोको पायलट को ट्रैक पर कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन रोक दी। जांच करने पर पता चला कि कैंची पॉइंट में पत्थर ठूंसे गए थे। दो जगहों पर टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रिब्यूशन) की अर्थ लाइन को क्षतिग्रस्त किया गया था। लोहे के एंगल को सीधे रेलवे ट्रैक पर रखा गया था। यह साफ तौर पर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश थी।

अधिकारियों की तत्परता और जांच

सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित की। लगभग आधे घंटे के निरीक्षण और ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे पुलिस ने अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी गई है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कोशिशें

बरेली रेल मंडल में इससे पहले भी ट्रेन पलटाने की साजिशें सामने आती रही हैं। यह घटना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस घटना ने दिखा दिया कि ट्रेन की सुरक्षा में सिर्फ तकनीकी व्यवस्था नहीं, बल्कि कर्मचारियों की सजगता भी अहम भूमिका निभाती है। लोको पायलट की सतर्कता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यदि रेल कर्मचारी सजग रहें, तो किसी बड़ी आपदा को भी टाला जा सकता है।

यूपी में योगी सरकार की नई योजना : श्रमिकों को मिलेगा सम्मानजनक आवास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post