Saturday, 22 March 2025

होली से पहले सीएम योगी का तोहफा, महिलाओं के खातों में पहुंची सब्सिडी

Ujjawala Yojna: होली से ठीक पहले, उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से एक खास तोहफा…

होली से पहले सीएम योगी का तोहफा, महिलाओं के खातों में पहुंची सब्सिडी

Ujjawala Yojna: होली से ठीक पहले, उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से एक खास तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojna) के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की है। यह राशि सीधे महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गई, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

सीएम योगी ने इस योजना (Ujjawala Yojna) का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार से किया, जहां उन्होंने बटन दबाकर इसे लागू किया। इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में 511 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देनी पड़ती थी, वहीं अब देशभर के 10 करोड़ परिवारों को यह सुविधा मुफ्त में दी जा रही है। इसके अलावा, होली और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त वितरित किए जा रहे हैं।

होली और रमजान का संगम: सबको मिलेगा लाभ

सीएम योगी ने कहा, “इस बार होली और रमजान दोनों एक साथ हैं, इसलिए यह योजना सभी को लाभ पहुंचाएगी।” इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी भाग लिया।

महिलाओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान

होली से पहले गैस सिलेंडर की सब्सिडी मिलने से महिलाओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से उनका जीवन सरल और खुशहाल हुआ है।

उज्ज्वला योजना(Ujjawala Yojna) का विस्तार और रजिस्ट्रेशन की अपील

सीएम ने उज्ज्वला योजना(Ujjawala Yojna) की तारीफ करते हुए बताया कि यह योजना 2016 में शुरू की गई थी, और अब तक देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिल चुका है। उत्तर प्रदेश में अकेले 2 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना हर साल चलती है ताकि लोग त्योहारों को अच्छे से मना सकें।

मुख्यमंत्री ने उन लोगों से अपील की जिन्होंने अभी तक उज्ज्वला योजना(Ujjawala Yojna) के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होंने यह भी कहा कि पहले गैस कनेक्शन के लिए 25-30 हजार रुपये की घूस देनी पड़ती थी और त्योहारों पर सिलेंडर भी नहीं मिल पाते थे। अब यह योजना गरीब महिलाओं को धुएं से बचाने के लिए शुरू की गई है, और इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा।Ujjawala Yojna:

दरभंगा महापौर का होली पर विवादित बयान, 2 घंटे न खेलने को कहा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post