Wednesday, 8 May 2024

Gorakhpur Film City: गोरखपुर में होगी राज्य की पहली रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना

Gorakhpur Film City: उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थिति फिल्म सिटी के बाद अब यूपी के गोरखपुर में रीजनल फिल्म…

Gorakhpur Film City: गोरखपुर में होगी राज्य की पहली रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना

Gorakhpur Film City: उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थिति फिल्म सिटी के बाद अब यूपी के गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी स्थापित किए जाने की कवायद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना के लिए जिला प्रशासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण से 100 एकड़ जमीन की मांग की है। इस कार्य के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इस फिल्म सिटी का नाम गोरखपुर फिल्म सिटी होगा।

Gorakhpur Film City

गोरखपुर क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से कला, संस्कृति एवं सिनेमा जगत में अग्रणी रहा है। यह क्षेत्र भोजपुरी सिनेमा एवं नेपाली सिनेमा का हब है। अनुमान के मुताबिक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दो हजार करोड़ रुपये से ऊपर का उद्योग बन चुका है। भोजपुरी के साथ ही प्रदेश में आने वाले दिनों में अवध, बुंदेलखंडी, बृज व अन्य क्षेत्रीय सिनेमा के उभरने की संभावना है। ऐसे में गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना से इन संभावनाओं को बल मिलेगा। ताल नदौर में करीब 500 एकड़ सरकारी जमीन है, इसमें से 100 एकड़ फिल्म सिटी के लिए दी जा सकती है।

रीजनल फिल्म सिटी को लेकर जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, सचिव उदय प्रताप सिंह मुंबई से आए सिनेमा जगत से जुड़े विशेषज्ञों के साथ ताल नदौर का दौरा कर चुके हैं। यहां कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। गोरखपुर एवं कुशीनगर एयरपोर्ट से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकेगा। नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के बाद गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी खुलने से सिनेमा को काफी आगे ले जाया जा सकेगा। जल्द ही इसकी विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार हो जाएगी।

Moradabad: ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ने देहरी लांघने से किया इनकार, हैरान करने वाली है वजह

Related Post