Monday, 6 May 2024

हापुड़ में अनियंत्रित होकर पलटी बस, दर्जनों यात्री घायल

यूपी न्यूज : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पानीपत से पीलीभीत जा…

हापुड़ में अनियंत्रित होकर पलटी बस, दर्जनों यात्री घायल

यूपी न्यूज : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पानीपत से पीलीभीत जा रही एक बस अनियंतित्रत होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। एक आटो रिक्शा भी बस की चपेट में आ गया। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस के पलटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया।

यूपी न्यूज

आपको बता दें कि शनिवार की रात एक बस हरियाणा के पानीपत से ​पीलीभीत जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। जैसे ही यह बस हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपाल के शाहपुर जट के सामने पहुंची तो चालक बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई। इस दौरान एक ऑटो भी बस की चपेट में आ गया। आटो में दो सवारियां सवार थी।

बस के पलटते ही हाईवे पर छीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस तथा तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्रेन की मदद से वाहनों क हाईवे से हटवाया जिसके बाद यातायात सुचारु हुआ।

आपको बता दे कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, उसे ब्लैक स्पॉट कहकर पुकारा जाता है। यहां पर कोई संकेतक न होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण के बाद इस ब्लैक स्पॉट पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अधिकारियों की हीलाहवाली के कारण एक और हादसा हो गया।

बाज नहीं आ रहे नोएडा के बिल्डर व ठेकेदार, प्रदूषण फैलाने पर लगा 19 लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post