Friday, 3 May 2024

Kanpur News : गुजैनी में दो गुटों में हुए झगड़े ने लिया साम्प्रदायिक रूप, बजरंग दल ने की नारेबाजी

Kanpur News : कानपुर के गुजैनी इलाके में दो परिवारों के बीच शुरू हुए झगड़े ने कुछ ही समय में…

Kanpur News : गुजैनी में दो गुटों में हुए झगड़े ने लिया साम्प्रदायिक रूप, बजरंग दल ने की नारेबाजी

Kanpur News : कानपुर के गुजैनी इलाके में दो परिवारों के बीच शुरू हुए झगड़े ने कुछ ही समय में साम्प्रदायिक रूप ले लिया और हिंदु-मुस्लिम परिवारों के बीच जमकर हथियारों का प्रयोग किया गया। बताया जा रहा है कि हिंदु परिवार के कुछ सदस्य शौर्य यात्रा के प्रचार के लिए पोस्टर चिपका रहे थे जिसका विरोध मुस्लिम पक्ष के द्वारा किया गया। बातचीत से शुरू हुआ झगड़ा चापड़, डंडो और पत्थरों के हमले तक पहुँच गया।

 

रास्ता देने को लेकर शुरू हुआ विवाद

उग्र होते माहौल की सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल (Kanpur News) पर पहुंचे डीसीपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि गुजैनी के मर्दनपुर गाँव में रहने वाले मुस्लिम परिवार राजा हुसैन का बेटा साइकिल से कोचिंग के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में चारपाई डालकर बैठे अन्य हिंदु परिवार (पुनीत) से उसकी रास्ता देने को लेकर कहासुनी हो गयी। इसके बाद बढ़ते विवाद के चलते दोनों परिवारों में लाठी, डंडे, पत्थरों आदि से हमला किया जाने लगा। वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि एक व्यक्ति को भीड़ में चापड़ लिए भी देखा गया।

 

पुनीत के घर वालों ने बताई अलग कहानी

अन्य पक्ष से हुई बातचीत में पुनीत के भाई कल्लू ने यह बताया कि पुनीत बजरंग दल का कार्यकर्त्ता है और वह शौर्य यात्रा का प्रचार करने के लिए दीवारोंप्त पर पोस्टर लगा रहा था। इसका विरोध करते हुए राजा हुसैन और उसके साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दिया और इसके बाद कुछ उपद्रवियों को लेकर घर में आ धमके। घर में मौजूद मां, भाई एवं अन्य लोगों पर जानलेवा हमला किया गया।

Kanpur News

नौबस्ता और बाबूपुरवा के एसीपी ने फ़ोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और दोनों पक्षो के बीच शांति बनाये रखने की अपील की। घायलों को मेडिकल एवं इलाज के लिए भेजा गया है।

 

बजरंग दल ने की नारेबाजी

झगड़े में शामिल एक पक्ष के बजरंग दल से जुड़े होने के कारण कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मेहेरबान सिंह का पुरवा थाने का घेराव करते हुए लगभग दो घण्टे तक जमकर नारेबाजी की। बजरंग दल का आरोप है कि पुलिस के द्वारा घटना की रोकथाम में लापरवाही बरती गयी है।

ग्रेटर नोएडा में छत से गिरकर महिला की मौत, क्षेत्रवासी जता रहे हत्या की आशंका

Related Post