Sunday, 5 May 2024

UP Breaking News : 10 आईएएस आज बनेंगे एसीएस (अपर मुख्य सचिव)

UP Breaking News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 1990 बैच के IAS अधिकारियों की पदोन्नति का लंबा इंतजार खत्म…

UP Breaking News : 10 आईएएस आज बनेंगे एसीएस (अपर मुख्य सचिव)

UP Breaking News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 1990 बैच के IAS अधिकारियों की पदोन्नति का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। आज 10 IAS ACS(अपर मुख्य सचिव) बनेंगे। जिनमें नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी व दीपक कुमार समेत 10 आईएएस के नाम शामिल है, जो आज ACS बन जाएंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद आज विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होने जा रही है ।

UP Breaking News :

नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी व दीपक कुमार समेत 10 आईएएस आज बनेंगे एसीएस(अपर मुख्य सचिव)

बता दें कि सरकार ने 1989 बैच के IAS अफसरों को जून 2020 में प्रमुख सचिव से ACS बनाया था। आज यूपी कार्डर 1990 बैच के 10 IAS को ढाई साल बाद ACS बनाया जाएंगा। इस प्रमोशन को पाने के लिए इन IAS अधिकारियों को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा। इस लंबे इंतजार के बाद आज लोकभवन में विभागीय समिति की बैठक होने जा रही है। जिसमें इन IAS अफसरों को मुख्य सचिव और ACS बना दिया जाएगा।

रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, डॉ. सुधीर एम बोबडे, अनीता सिंह, अर्चना अग्रवाल और सुधीर गर्ग भी आज बनेंगे एसीएस(अपर मुख्य सचिव)

 

सीएम की मंजूरी के बाद आज विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होने जा रही है । मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित समिति में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी व केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में यूपी काडर के 1987 बैच के आईएएस अरुण सिंघल शामिल हैं।

Extortion : 25 की दर से कर ली 540 करोड़ की उगाही, ईडी ने फिर की छापेमारी

Related Post