Thursday, 27 March 2025

Mahakumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ के गंगा पूजन के साथ महाकुंभ 2025 का औपचारिक समापन

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में त्रिवेणी संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले का औपचारिक समापन…

Mahakumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ के गंगा पूजन के साथ महाकुंभ 2025 का औपचारिक समापन

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में त्रिवेणी संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले का औपचारिक समापन हो चुका है। 26 मार्च, बुधवार को शिवरात्रि के पर्व पर 45 दिवसीय महाकुंभ मेले का आखिरी पर्व स्नान सफलता पूर्वक सफल हुआ। महाशिवरात्रि के पर्व पर लगभग 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और इसके साथ ही इस महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 66.30 करोड़ पर पहुंच गई। महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ मेले का औपचारिक समापन हो गया। महाकुंभ के सकुशल सफल होने पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज।

योगी आदित्यनाथ ने की गंगा पूजा, सफाई अभियान का भी बने हिस्सा-

आज 27 फरवरी गुरुवार को, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने पर प्रयागराज पहुंचे। यहां पर इन्होंने विधि विधान के साथ गंगा पूजा की। इसके बाद प्रयागराज के अरल घाट पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बने। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम ने खुद कई अन्य अफसरों के साथ मेला क्षेत्र की सफाई करते हुए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को गंगा क्षेत्र की अच्छे से सफाई करने का निर्देश भी दिया।

योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी को किया सम्मानित:

सफाई अभियान का हिस्सा बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 24 में स्थित रानी दुर्गावती पंडाल पहुंचे। यहां मौजूद मंच पर उन्होंने 15 सफाई कर्मियों और दो स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार किट देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे ये नेता:

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचे थे। अरेल घाट पर बने हेलीपैड पर उतरने के बाद वो संगम तट पहुंचे और वहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने गंगा पूजा की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा नेता बृजेश पाठक, नंदगोपाल गुप्ता और स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहे।

इन रास्तों पर जाते ही थम जाएगी रफ्तार, एक बार पढ़ लें 25 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन

Related Post