Tuesday, 18 March 2025

UP बोर्ड एग्जाम में धराए कई मुन्ना भाई, एक दिन में लाखों परीक्षार्थियों ने छोड़ा पेपर

UP News : उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 7 मार्च 2025 को बड़ी संख्या में परीक्षार्थी…

UP बोर्ड एग्जाम में धराए कई मुन्ना भाई, एक दिन में लाखों परीक्षार्थियों ने छोड़ा पेपर

UP News : उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 7 मार्च 2025 को बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और कई फर्जी परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी हुई। कुल मिलाकर 1,93,847 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि सात फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया और 25 लोगों पर FIR दर्ज कराई गई जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है।

कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा की पहली पाली में 10वीं के छात्रों के लिए अंग्रेजी का पेपर था जिसमें कुल 26,11,426 छात्र पंजीकृत थे, लेकिन 24,92,791 छात्रों ने ही परीक्षा दी यानी 1,93,847 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इस संख्या में अधिकतर अनुपस्थित छात्र अंग्रेजी के पेपर के थे। दूसरी पाली में 12वीं के विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 45,212 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इस दिन की परीक्षा में मानव विज्ञान और कृषि से संबंधित विषयों के पेपर थे, जिनमें से कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सात फर्जी छात्र गिरफ्तार

बता दें कि, यूपी बोर्ड की परीक्षा में सात फर्जी छात्रों की गिरफ्तारी हुई। इनमें से तीन छात्र एटा से, दो मुरादाबाद से और एक-एक छात्र आजमगढ़ और कानपुर से थे। ये छात्र परीक्षा में किसी अन्य की जगह परीक्षा दे रहे थे। इसके अलावा, नकल के आरोप में एक कक्ष निरीक्षक, तीन केंद्र व्यवस्थापक और 14 अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं कि यह छात्रों को नकल कराने में मदद की थी। प्रयागराज में एक कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। बता दें कि, बोर्ड की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी तरह की नकल को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। UP News

UP Board के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो छात्रों को रंगे हाथ धरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post