Friday, 3 May 2024

Noida Breaking News: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए बाइकर्स को पुलिस ने चेतावनी देकर भेजा वापस

Noida Breaking News: यूपी में नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida Expressway) पर रेसिंग करने वाले दर्जनों बाइकर्स (Bikers) के खिलाफ स्थानीय ट्रैफिक पुलिस…

Noida Breaking News: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए बाइकर्स को पुलिस ने चेतावनी देकर भेजा वापस

Noida Breaking News: यूपी में नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida Expressway) पर रेसिंग करने वाले दर्जनों बाइकर्स (Bikers) के खिलाफ स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

इसी कार्रवाई के तहत नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए दर्जन से अधिक बाइकर्स को दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) से ही वापस भेज दिया गया.

>> यह भी पढ़े:- Raj Thackeray ने कहा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करवाएं नहीं तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने इसी के साथ चेतावनी भी जारी की है कि, अगर इस तरह का एक्ट दोबारा किया गया तो स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) चलाने वालों के चालान किए जाएंगे.

इतना ही नहीं, स्थानीय नोएडा पुलिस ने बाइक के नंबर, बाइक सवारों के नाम और मोबाइल नंबर आदि सब नोट कर लिए हैं.

गौरतलब है कि, हर रविवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर भारी तादाद में मंहगी बाइक लेकर बाइक सवार रेसिंग करने के लिए जाते हैं.

>> यह भी पढ़े:- Aryan Khan Drugs Case के पंच Prabhakar Sail की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप

इनके पास करोड़ों रुपए की महंगी मोटर साइकिल होती हैं और वे नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेजी से राइड करते हुए रेसिंग, स्टंट करते हैं.

हाल के दिनों में स्पोर्ट्स बाइक से बाइक सवारों की मौत भी हुई है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर (Commissioner of Police) के आदेश पर रविवार को बॉर्डर पर पुलिस तैनात कर दी जाती है.

जिससे कि, रेसिंग बाइक चलाने वालों को रोका जा सके. ऐसा ही हर रविवार को किया गया. सभी रेसिंग करने वाले बाइकर्स को चेतावनी दे कर बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया है.

Related Post