Ram Mandir Celebration : एक समय ऐसा भी था जब अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए हंगामा होता रहता था, परन्तु आज वो दिन भी आ गया जब अयोध्या में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। रामलला की वर्षगांठ पर उनकी दिव्य और भव्य सजावट देखते ही बन रही थी। वर्षगांठ के लिए भव्य आयोजन की शुरुआत रामलाल की आरती और विशेष पूजा से हुई। सबसे पहले मंत्रोच्चार के साथ रामलला का पंचामृत से अभिषेक किया गया। पंचामृत से अभिषेक करने के बाद रामलला को गंगाजल से नहलाया गया। इसके बाद रामलला का भव्य सोने-चांदी की तारों से बुने हुए वस्त्र से शृंगार किया गया।
रामलला ने पहने सोने चांदी से जड़े वस्त्र
राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर सबसे पहले महाआरती का आयोजन किया गया, उसके बाद सोने-चांदी की बुनाई वाले पीतांबर वस्त्र रामलला को पहनाए गए। उसके बाद रामलला को स्वर्ण मुकुट, स्वर्ण हार और अन्य आभूषण भी पहनाए गए। इस अद्भुत नयनाभिराम शृंगार के बाद रामलला की सुंदर छवि देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। चारों ओर जय जयकारे लग रहे थे। लोग इस अद्भुत दृश्य को अपने अंतरमन में हमेशा-हमेशा के लिए समाहित कर लेना चाहते थे।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार इस पहली वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें भक्त राम लला के आसानी से दर्शन कर सकेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर रामलला की महाआरती की। अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर पूरे मंदिर और उसके प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया और संवारा गया था। इस अवसर पर रामलला की छवि भी अपनी भव्यता के साथ दिखाई दे रही थी, जिसके कारण श्रद्धालु उसे अपलक निहारने को मजबूर थे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा
राम मंदिर की पहली वर्षगांठ का तीन दिवसीय कार्यक्रम 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए पांच जगह आयोजन स्थल बनाया गया है। जहां 1975 मंत्रों से अग्नि देवता को आहुति प्रदान की जाएगी। प्रार्थना मंडप में भगवान को राग सेवा पेश की जाएगी। मंदिर प्रांगण में तीनों दिन रामलला के सामने बधाई गीत गाए जाएंगे। यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर 3 दिवसीय संगीतमय मानस पाठ होगा। अंगद टीला पर दिन में प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रवचन होंगे और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महाकुंभ फिर 144 साल बाद आएगा, अभी नहीं तो कभी नहीं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।