Wednesday, 8 May 2024

UP News: बांदा-बहराइच राजमार्ग पर दो ट्रेलरों की भिड़ंत में 3 की मौत

UP News: बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बुढवल चौराहे के निकट शनिवार…

UP News: बांदा-बहराइच राजमार्ग पर दो ट्रेलरों की भिड़ंत में 3 की मौत

UP News: बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बुढवल चौराहे के निकट शनिवार रात दो ट्रेलरों की भिड़ंत में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

UP News

रामनगर थाने के अतिरिक्त प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि शनिवार रात प्रयागराज से मौरंग लादकर लखनऊ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर गिर गया।

उन्होंने बताया कि बाराबंकी की ओर जा रहा दूसरा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से टकरा गया और मोटरसाइकिल सवार राजू (36) और कल्याण (30) इन दोनों ट्रेलर की चपेट में आ गए, जो वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद हसनापुर जा रहे थे।

कुशवाहा ने बताया कि दुर्घटना में राजू, कल्याण और लगभग 38 वर्षीय ट्रेलर ड्राइवर की मृत्यु हो गई। ट्रेलर ड्राइवर की शिनाख्त की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से लिपिक की मृत्यु

इसके अलावा बलिया जिले में अलावलपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वह वाणिज्य कर विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था।

पुलिस के अनुसार, सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के समीप गड़वार-बलिया मार्ग पर बाइक सवार महेश श्रीवास्तव (47) तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Gorakhpur News : जनता दरबार में बोले सीएम, होगा हर समस्या का समाधान

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post