UP News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में जेवर एयरपोर्ट स्थापित हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट से अप्रैल-2025 में हवाई जहाज उड़ान शुरू हो जाएगी। इस बीच जेवर एयरपोर्ट के चारों तरफ सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) जेवर एयरपोर्ट को पूरे देश के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों से सीधी कनेक्टिविटी दी जा रही है।
फरीदाबाद से सीधा जोड़ा जा रहा है जेवर एयरपोर्ट को
आपको बता दें कि यीडा के अधिकारियों की पहल पर जेवर एयरपोर्ट को देश भर से जोड़ने के लिए अनेक मार्ग बनाए जा रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट को चारों तरफ से सड़क तथा रेल मार्गों के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में फरीदाबाद (हरियाणा) से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की बड़ी पहल की गई है।
सरकार नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बना रही
यीडा के सीईओ डा. अरूण वीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट की देश के अन्य भागों से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बना रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से जेवर हवाईअड्डे तक एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के 8.5 किलोमीटर लंबे एक सेक्शन को एलिवेटेड बनाने की मंजूरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (NHAI) को अब मिल गई है। इस हिस्से को एलिवेटेड बनाने से परियोजना की कुल लागत लगभग 48 प्रशित बढ़कर 2,450 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। एलिवेटेड सेक्शन के लिए फरीदाबाद के सेक्टर-65 के पास पिलर निर्माण का काम पहले ही शुरू हो चुका है। यह सेक्शन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और फरीदाबाद शहर के बुनियादी ढांचे को जोड़ने का काम करेगा। UP News
फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा
यहां यह बताना भी जरूरी है कि छह-लेन वाला फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 31 किलोमीटर है। यह बल्लभगढ़ से जेवर के दयानतपुर गांव तक फैला होगा और चंदावली, सोतई, बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेरा खुर्द, नरहवली, महमदपुर, हीरापुर, मोहना और चैनसा जैसे गांवों से होकर गुजरेगा। इस परियोजना का उद्देश्य बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और फरीदाबाद-जेवर रूट पर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
बल्लभगढ़ से मात्र 15 मिनट में पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट पर
फरीदाबाद जेवर एक्सप्रेसवे बल्लभगढ़ को 15 मिनट में जेवर हवाई अड्डे से जोड़ेगा। अभी बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे लगते हैं। नए एक्सप्रेसवे में छह लेन होंगी और दूरी 90 किमी से घटकर 31 किमी हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, विकास कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे का 22 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा जबकि शेष 9 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में होगा। UP News
फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे बहुत महत्वपूर्ण
फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक बनने वाला एक्सप्रेसवे हरियाणा के फरीदाबाद तथा गुरुग्राम को सीधे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा। फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बनने के बाद इसके आसपास के गांवों और अन्य क्षेत्रों में रियल एस्टेट की कीमतों में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक का एक्सप्रेसवे लिंकेज बनाने के अलावा उद्योग और रियल एस्टेट दोनों को लाभ पहुंचाएगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सीधा जोड़ा जा रहा है जेवर एयरपोर्ट को
इसी कड़ी में जेवर एयरपोर्ट और गाजियाबाद के रास्ते पश्चिम यूपी तक जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा। इस सफर को आसान बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) की शाहबेरी फ्लाईओवर की रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी है। इस शाहबेरी फ्लाईओवर के निर्माण से पहले इटेडा गोल चक्कर से एनएच-9 तक करीब 3.8 किमी लंबे और 16 मीटर चौड़े फ्लाईओवर का डीपीआर तैयार किया जाएगा। इस संबंध में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सीआरआरआई को पत्र भेज दिया है। डीपीआर को सबसे पहले प्राधिकरण बोर्ड के सामने रखा जाएगा। वहीं, यहां से मंजूरी मिलने के बाद इस पर शासन से मंजूरी ली जाएगी। डीपीआर के साथ 16 मीटर चौड़ाई के दायरे में आने वाले 4 किलोमीटर के निर्माण की भी एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ऐसा अनुमान है कि अप्रैल 2025 तक ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कमर्शियल यूज के लिए शुरू हो जाएगा। UP News
जेवर एयरपोर्ट तक सुगम मार्ग बनाने में जुटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
जेवर एयरपोर्ट के शुरू हो जाने के बाद बड़ी संख्या में पश्चिमी यूपी के लोग गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के रास्ते होते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले ही सभी सड़कों के चौड़ीकरण में लग गया। इस बीच उसे सीआरआरआई ने एलिवेटेड रोड बनाने के सुझाव देते हुए दो प्रस्ताव भेजे थे। इसमें गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट तक के सफर को जाम मुक्त बनाने के लिए 14 मीटर और 16 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव दिया था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 16 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर को मंजूरी दे दी है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा। जाम जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी। UP News
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, ठेके नहीं अस्पताल खुलेंगे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।