Saturday, 22 March 2025

संभल में रमजान-होली को लेकर प्रशासन सख्त, अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली और रमजान के मौके पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने…

संभल में रमजान-होली को लेकर प्रशासन सख्त, अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली और रमजान के मौके पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, इस बार होली और रमजान दोनों का समय एक साथ आ रहा है जिसके मद्देनजर सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की गई है। जिले में 29 सेक्टर और 6 जोन बनाए गए हैं और एक थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत पुलिस सुरक्षा के अलावा सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डिंग और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

बॉक्स फॉर्मेट में निकाले जाएंगे होली के जुलूस

डीएम ने यह भी बताया कि होली के जुलूस इस बार बॉक्स फॉर्मेट में निकाले जाएंगे। इसका मतलब यह है कि जुलूस को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। प्रत्येक जुलूस के आगे, पीछे और दोनों ओर पुलिस तैनात रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो सके। संभल में शांति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों ने पहले उपद्रव फैलाए थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और वे इस बार जिले में मौजूद नहीं हैं। इसके अलावा, प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक में यह स्पष्ट किया है कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कोई भी उपद्रवी नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह किसी भी समुदाय से संबंधित हो। प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि होली और रमजान दोनों त्योहार पूरी शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएं।

किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियां नहीं की जाएगी बर्दाश्त

सीओ अनुज चौधरी ने भी होली और जुमे के संबंध में एक कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि इस साल जुमे की नमाज और होली का दिन एक साथ आ रहा है, लेकिन जो लोग असामाजिक तत्वों का हिस्सा बन सकते हैं उन्हें चेतावनी दी गई है। सीओ ने कहा कि जो लोग रंगों से परहेज करते हैं, उन्हें घर के अंदर रहकर नमाज पढ़ने की सलाह दी गई है जबकि जिनकी होली खेलने की क्षमता है वही बाहर निकलें। प्रशासन ने इस बार किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त न करने की बात की है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया है।

दोनों समुदायों में बनी है आपसी सहमति

साथ ही, डीएम राजेंद्र पेंसिया ने यह भी बताया कि जुमे की नमाज के समय को लेकर दोनों समुदायों के साथ बैठक हुई है और इस पर आपसी सहमति बनी है। होली जुलूस के चलते नमाज का समय थोड़ी देर से किया जाएगा ताकि दोनों समुदायों के धार्मिक अनुष्ठान में कोई व्यवधान न हो।

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने लगाया सबसे बड़ा दांव, बदल जाएगी UP की तस्वीर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post