Sunday, 16 March 2025

उत्तर प्रदेश के DGP का बड़ा फरमान, रखें विशेष इंतजाम

UP News : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  (DGP) प्रशांत कुमार ने बड़ा फरमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस…

उत्तर प्रदेश के DGP का बड़ा फरमान, रखें विशेष इंतजाम
UP News : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  (DGP) प्रशांत कुमार ने बड़ा फरमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया DGP प्रशांत कुमार ने रमजान तथा होली के त्यौहार को देखते हुए यह फरमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को दिए गए फरमान में  DGP प्रशांत कुमार ने साफ-साफ कहा है कि त्यौहारों के मौके पर शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं।

गड़बड़ी होने पर नहीं बख्शे जाएंगे पुलिस अफसर

उत्तर प्रदेश के  DGP प्रशांत कुमार सख्त अनुशासन के लिए प्रसिद्ध हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया के तौर पर प्रशांत कुमार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है। जब से प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के  DGP के पद पर तैनात हुए हैं उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूसत रखा गया है। मार्च के महीने में रमजान, होली तथा नवरात्रि जैसे त्यौहार हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने प्रदेश के पुलिस अफसरों को साफ फरमान सुना दिया है। उत्तर प्रदेश के  DGP प्रशांत कुमार ने निर्देश देते हुए कहा है कि जिस जिले में भी कानून व्यवस्था में गड़बड़ी पाई जाएगी उस जिले के पुलिस अफसरों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। गड़बड़ी वाले जिले के पुलिस अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।

ट्रेनों पर पत्थरबाजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे

उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसरों को निर्देश देते हुए DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनों पर किसी भी तरह की अराजकता ना हो और ना ही किसी भी ट्रैक पर पथराव हो, थानेदारों को रेल ट्रैक पर नजर रखने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान तमाम जिलों के अधिकारियों निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाके में पडऩे वाले रेलवे ट्रैक पर नजर रखें। आसपास के इलाके के शरारती तत्वों पर भी नजर रखें और उनका पूरा ब्यौरा तैयार करें। UP News

यूपी डीजीपी ने सख्त निर्देश दिया

यूपी डीजीपी ने सख्त निर्देश दिया है कि ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं को हर हाल में रोका जाए। चौकी और बीट प्रभारी ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था बनाए रखें। होलिका दहन और जुम्मे की नमाज को लेकर सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें।
अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया जाए। होली की दृष्टिगत नए स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाएं। उत्तर प्रदेश के डीजीपी…. के निर्देशों के अनुसार प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट हो गई है। UP News

उत्तर प्रदेश के किसानों तथा मजदूरों के लिए आई बड़ी योजना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post