Tuesday, 8 July 2025

मिलावटखोरों पर चलेगा CM योगी का डंडा, कुछ इस अंदाज में टंगेगी चौराहों पर तस्वीर

UP News : उत्तर प्रदेश में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार पर अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है।…

मिलावटखोरों पर चलेगा CM योगी का डंडा, कुछ इस अंदाज में टंगेगी चौराहों पर तस्वीर

UP News : उत्तर प्रदेश में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार पर अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ चेतावनी दी है- “जो लोग जनता की सेहत से खिलवाड़ करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा!” अब ऐसे मिलावटखोरों और नकली दवाएं बेचने वालों की तस्वीरें प्रमुख चौराहों पर लगाई जाएंगी, ताकि जनता उन्हें पहचान सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का पूरे उत्तर प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है।

मिलावटखोरी किसी हाल में बर्दाश्त नहीं

बुधवार को हुई एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “दूध, पनीर, तेल, घी और मसाले जैसे रोजमर्रा के खाने-पीने के सामान में मिलावट करना सिर्फ कानून तोड़ना नहीं, बल्कि समाज के खिलाफ जुर्म है। अब इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

पुलिस और विभाग के बीच होगा बेहतर तालमेल

डेडिकेटेड जांच टीमें बनाई जाएंगी जो सीधे उत्पादक इकाइयों पर जाकर दूध, तेल, मसाले आदि की जांच करेंगी। नकली दवा के कारोबार पर लगाम के लिए पुलिस और विभाग के बीच बेहतर तालमेल किया जाएगा। पेशेवर रक्तदाताओं की पहचान करके उन पर भी सख्त नियंत्रण किया जाएगा।

नई प्रयोगशालाएं और आधुनिक जांच तंत्र

उत्तर प्रदेश के CM योगी को बताया गया कि अब तक 13 से ज्यादा मंडलों में नई खाद्य और औषधि प्रयोगशालाएं शुरू हो चुकी हैं, जिनमें
वायरस, बैक्टीरिया, माइक्रोटॉक्सिन्स और अन्य सूक्ष्म जीवों की गहराई से जांच संभव है। लखनऊ, मेरठ और वाराणसी जैसे शहरों में अत्याधुनिक माइक्रोबायोलॉजी लैब्स भी काम करने लगी हैं।

CM योगी का कड़ा संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन प्रयोगशालाओं के संचालन व रखरखाव के लिए एक ‘कॉर्पस फंड’ बनाने का सुझाव भी दिया ताकि यह व्यवस्था स्वावलंबी और टिकाऊ बन सके। इसके अलावा सीएम योगी ने साफ संदेश देते हुए कहा है कि,“राज्य की जनता की सेहत सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो, अगर मिलावट करेगा तो नाम और चेहरा चौराहे पर होगा!” UP News

देश के गद्दारों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गड़ाई कड़ी नजर, 25 पाकिस्तान प्रेमी पहुंचे सलाखों के पीछे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post