Saturday, 27 April 2024

UP News: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने बनाई रणनीति, यूपी में ऐसे मुस्लिम वोटर्स को करेगी जागरूक

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी के…

UP News: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने बनाई रणनीति, यूपी में ऐसे मुस्लिम वोटर्स को करेगी जागरूक

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में NDA जोर आजमाइश में है। तो वहीं, कांग्रेस ने नेतृत्व में INDIA नाम से बना गठबंधन हर संभव कोशिश कर रहा है। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि यूपी सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं। यही वजह है कि सभी जाति और धर्म को अपनी तरफ करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अगर समाजवादी पार्टी की बात करें तो MY फैक्टर हमेशा कारगर रहा है। चुनाव कोई भी हो, मुस्लिम और यादव हमेशा पार्टी का कोर वोट बैंक रहा है।

UP News

यूपी में 19.6% है मुस्लिम आबादी

2024 से पहले अब अखिलेश PDA यानी दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक के साथ मैदान में हैं। यही वजह है कि मुस्लिमों में पिछड़े वर्ग पसमांदा पर ज्यादा फोकस कर रही है। बता दें कि यूपी में 19.6% मुस्लिम आबादी का बड़ा हिस्सा पिछड़ा वर्ग यानी पसमांदा का है। अगर बीजेपी, बसपा और AIMIM के बीच ये समुदाय बंटा तो सपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में मुस्लिम वोटर्स का बिखराव रोकने के लिए अखिलेश यादव ने पसमांदा मुस्लिम को लेकर नई रणनीति तैयार की है। वजह यह है कि BJP पसमांदा की तरफ अपना फोकस कर रही है।

UP News

सपा अल्पसंख्यक समुदाय को करेगी जागरूक

2024 के लोकसभा चुनाव में NDA से मुकाबले के लिए बने विपक्ष के INDIA को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय को जागरूक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में अल्पसंख्यक नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, मुस्लिम वोटर को यूनाइट करने के लिए शहर-शहर सभाएं की जाएंगी । बीजेपी किस तरह से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नीतियां लेकर आ रही है, ये लोगों को बताया जाएगा। जल्द सपा शहर-शहर पसमांदा सम्मेलन करने की तैयारी कर रही है।

UP News

बीजेपी मुस्लिम वोटर्स को बरगलाने की कर रही कोशिश- अबू आजमी

बीते मंगलवार को महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, BJP की चाल है। मुस्लिम वोटर्स को बरगलाने की कोशिशें हो रही हैं। इसलिए हमें समाज के लोगों को सपा के पिछले कामों की याद दिलानी होगी। साथ ही, BJP शासन में मुस्लिमों पर हुए अत्याचारों मुद्दा बनाया जाएगा। सपा अल्पसंख्यक सभा में आए जिलों के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई पुलिस कार्रवाई के बारे में राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं को अवगत कराया। वहीं CAA और NRC याद दिलाओ पिछले दिनों सपा के सांसद और विधायकों पर एफआईआर और संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई हुई। CAA और NRC को लेकर मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया।

Success Of Tejas: चंद्रयान 3 के बाद भारत को मिली एक और कामयाबी, तेजस से अस्त्र मिसाइल का परीक्षण सफल रहा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post