Tuesday, 8 October 2024

उत्तर प्रदेश में सपा नेता की घर में घुसकर की हत्या, पुलिस एक्शन में

UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि…

उत्तर प्रदेश में सपा नेता की घर में घुसकर की हत्या, पुलिस एक्शन में

UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गोंडा जिले में सपा के स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके से पुलिस ने इस मामले की मुकदमा दर्ज कर दिया है।

गोंडा जिले से एक हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार की शाम जिले में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता ओम प्रकाश सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर मौत की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने भाजपा पार्षद और उसके बेटों पर मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक सपा नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से की तत्काल कार्रवाई की मांग

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सपा नेता का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं जब सपा नेता के समर्थकों को इस बात की खबर हुई तो उन्होंने शनिवार सुबह विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और शव का अंतिम संस्कार करने से साफ मना कर दिया। समर्थकों का आरोप है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ सपा नेता योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे और पार्टी के अन्य नेता उनके घर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की। हालांकि इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) कर्नलगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

घर में घुसकर किया हमला

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात को परसापुर कस्बे के राजा टोला स्थित 45 वर्षीय सपा नेता के घर में कुछ लोगों ने घुसकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। ये हमला उनपर पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है। परसपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर परसपुर नगर पंचायत के भाजपा पार्षद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह और उनके तीन बेटों सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। खबरों की मानें तो ओम प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत के पार्षद पद के लिए सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था और भाजपा उम्मीदवार उदयभान सिंह से हार गए थे। मृतक की पत्नी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि, उदयभान और उसके परिवार ने पहले भी दो बार उन पर हमला किया था। इसको लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन राजनीति दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हुई थी।

घरवालों ने लव मैरिज से रोका तो लड़की पहुंच गई थाने, फिर हुआ ये…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1