UP News : आजकल के दौर में लोग मानसिक रूप से इतने परेशान हो गए हैं कि बिना कुछ सोचे-समझे मौत को गले लगा लेते हैं। ये हाल सिर्फ हमारे देश का ही नहीं है बल्कि दुनियाभर के लोग आजकल फांसी के फंदे में लटककर अपनी जिंदगी का खात्मा कर लेते हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल को कचौट कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक नोट बरामद किया है।
आत्महत्या से पहले लिखी थी सुसाइट नोट
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लखनऊ के इंदिरानगर का बताया जा रहा है। जहां डेंटल क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने देखा तो चीख पुकार मच गई और आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइट नोट बरामद किया है। जिसमें लिखा है- ‘I am sorry’। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
आसपास के लोग मौके पर जमा हुए
मृतक की पहचान सचिन सौरभ के रूप में की गई है जो इंदिरानगर में डेंटल क्लिनिक चलाते थे। कहा जा रहा है कि सचिन ने अपने घर में कमरे में फांसी लगाई। जब परिजनों ने उसका शव देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। कहा जा रहा है कि डॉक्टर सचिन सौरभ के कमरे से बरामद हुए सुसाइड नोट में लिखा है- ‘I am sorry for always being a disappointment’ (मैं हमेशा निराशा का कारण बनने के लिए माफी चाहता हूं)। इस नोट को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि डॉक्टर मानसिक रूप से काफी परेशान थे।
पुलिस जुटी मामले की जांच में UP Hindi News
फिलहाल मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिवार व करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है। डॉ. सचिन सौरभ के इस कदम से उनका परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए मामले की जांच में जुटी है। UP Hindi News
नशे में चूर रईसजादे का कहर, SDM की कार सहित ठोक डाली 5 गाड़ियां
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।