UP News : उत्तर प्रदेश एक बार फिर चर्चाओं का केन्द्र बन गया है। हम आपको ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में इस बार कुछ ऐसा हुआ है जो आजकल के मोर्डन जमाने से काफी परे है। वैसे तो उत्तर प्रदेश में अब तक सैकड़ों शादियां हो चुकी हैं लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में जो शादी हुई है वो सबसे हटकर है। उत्तर प्रदेश की ये शादी पूरे देश में फेमस हो गई है।
करोड़पति दूल्हे ने सादगी से रचाई शादी
आपने ‘कौन दिशा के लेके चला रे’ गाना एक न एक बार सुना होगा साथ ही फिल्म ‘नदिया के पार’ के इस गाने को खूब सारा प्यार भी दिया होगा। ‘कौन दिशा में लेके चला रे’ 90 के दशक की सबसे पसंदीदा गानों में से एक हुआ करती थी। हम आपको ‘कौन दिशा में लेके चला रे’ गाने की याद इसीलिए दिला रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश की शादी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बेहद खास अंदाज और सादगी से शादी रचाई गई। जहां एक करोड़पति दूल्हे ने अपनी दुल्हन को किसी लग्जरी गाड़ी में न ले जाकर बैलगाड़ी में विदा कर ले गया। उत्तर प्रदेश की इस शादी का वीडियो भी वायरल हुआ है।
बैलगाड़ी में दुल्हन की विदाई
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के इस करोड़पति बेटे के पिता की इच्छा थी कि वो पुरानी परंपरा से शादी कर दुल्हन की किसी लग्जरी कार की बजाय बैलगाड़ी से विदाई कर ले जाए। अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए शख्स ने ठीक ऐसा ही किया। इस अनोखी विदाई को देखने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और आसपास के इलाकों में ये अनोखी शादी चर्चाओं का हिस्सा बन गई। दुल्हन को बैठाकर दूल्हा खुद ही बैलगाड़ी से अपने घर पहुंचा, जहां परिवार और पड़ोसियों ने दोनों का जबरदस्त स्वागत किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि विदाई के वक्त बैकग्राउंड में ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया’ सॉन्ग चल रहा है। यहां देखें वीडियो…
कार से विदाई कराने से किया साफ इंकार
बता दें कि, हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के चरखारी रोड निवासी राजीव उर्फ राजू द्विवेदी खेतीबाड़ी करते हैं। राजीव करीब 55 बीघे जमीन के काश्तकार हैं। उन्होंने अपने पुत्र विवेक उर्फ राजा द्विवेदी की शादी महोबा जिले के सूपा गांव में राकेश शुक्ला की पुत्री रोहिणी के साथ तय की थी। कन्या पक्ष के लोगों ने राठ कस्बे में आकर गेस्टहाउस में आकर शादी संपन्न कराने के लिए इंतजाम किया था। बैंड-बाजे के साथ बारात गेस्टहाउस पहुंची जहां बारातियों का जमकर स्वागत और सत्कार किया गया। द्वारचार के बाद वरमाला की रश्में की गईं। फिर शादी के मंडप में दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए।
दूल्हे की डिमांड सुनकर दुल्हन पक्ष के उड़े होश
सोमवार को विदाई की बारी आई तो दूल्हे ने लग्जरी कार से विदाई कराने से साफ मना कर दिया। उसने दुल्हन पक्ष के लोगों से कहा कि पिता की इच्छा है कि पुरानी परंपरा के तहत बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई कराई जाए। दूल्हे की डिमांड सुनकर कन्या पक्ष के लोग दंग रह गए। आनन-फानन में राठ क्षेत्र के टोला गांव से एक बैलगाड़ी का इंतजाम कराया गया। बैलगाड़ी को खूब सजाया गया और विदाई के लिए दुल्हन को बैलगाड़ी में बैठाया गया। दुल्हन को बैलगाड़ी में बैठाने के बाद दूल्हा खुद ही बैलगाड़ी को हांकते हुए घर तक ले गया।
पिता की इच्छा की पूरी
शादी संपन्न होने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर एजेंसी के मालिक दूल्हे राजा द्विवेदी ने बताया कि, पिता ने कहा था कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई सिर्फ बैलगाड़ी से होनी चाहिए, इसलिए पिता की इच्छा पूरी की गई है। राजा ने बताया कि बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई कराकर घर तक पहुंचने में काफी समय लग गया। घर के दरवाजे पहुंचते ही परिवार और पड़ोसियों ने खूब स्वागत किया, फूलों की बारिश भी की गई। उधर, चरखारी में BTC की पढ़ाई कर रही दुल्हन रोहिणी की भी खुशी से आंखें भर आईं। UP Hindi News
भीड़ को देखकर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर भागा ड्राइवर, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।