UP News : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डॉक्टर ने इलाज के लिए गए मरीज की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का ये पूरा मामला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। जिसके बाद जिला अधिकारी ने पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
UP News
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले का है। जहां एक डॉक्टर ने इलाज के लिए गए मरीज को जमीन में पटक-पटककर खूब पिटाई कर दी है। दरअसल मरीज ने डॉक्टर को बाहर की दवाएं लिखने के लिए विरोध किया था। जिससे गुस्साए डॉक्टर ने बिना सोचे-समझे मरीज की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना जिला अस्पताल में लगे कैमरे में कैद हो गई। मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जांच करने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद महोबा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि गुस्से से आगबबूला हुआ डॉक्टर अपनी सीट से उठकर मरीज को कितनी बेरहमी से पीट रहा है और उसे घसीटते हुए चैंबर से बाहर की ओर लाकर तिलमिलाते हुए मरीज की जूते से पिटाई करने लगता है। वहीं डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मंहगी दवाई का किया था विरोध
पीड़ित मरीज की पहचान आकाश नाम से की गई है जो इलाज कराने के लिए जनरल फिजिशियन डॉ. आरपी सिंह के चैंबर में गया था। पीड़ित का कहना है कि डॉक्टर द्वारा हॉस्पिटल के बाहर की दवाएं लिखी गई थी। जो काफी मंहगी थी। जब मरीज ने इस बात का विरोध करते हुए हॉस्पिटल की ही दवाई लिखने की बात की तो डॉक्टर ने अपना आपा खो दिया और मरीज की बेरहमी से पिटाई कर दी।
डॉक्टर को जेल भेजने की मांग UP News
पीड़ित मरीज का कहना है कि बेरहम डॉक्टर के द्वारा पिटाई करने से उसकी आंखों में गम्भीर घाव और सूजन आई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी डॉक्टर की वीडियो सामने आ चुकी है जिसमें वो दवाई लेने गई महिला का पर्चा फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूरे मामले को लेकर सीएमएस पीके अग्रवाल का कहना है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि युवक उससे पैसे की मांग कर रहा था। वहीं मरीज ने बताया कि वो डॉक्टर द्वारा लिखी गई बाहर की दवाओं का विरोध कर रहा था। फिलहाल डीएम ने टीम गठित कर मामले की जांच करने का आदेश दे दिया है और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लोगों ने ट्रेन को धक्का देकर स्टेशन तक पहुंचाया, वीडियो
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।