Tuesday, 25 March 2025

चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले से दलित समाज में भारी आक्रोश

UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के…

चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले से दलित समाज में भारी आक्रोश

UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के ऊपर हमला हुआ है। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर बड़े हमले की खबर सामने आई है। चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश के दलित समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उत्तर प्रदेश के दलित समाज के नेताओं का कहना है कि, चंद्रशेखर आजाद एक बड़े नेता के रूप में उभर रहे हैं। चंद्रशेखर के उभरने के लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ विरोधी तत्व सकते में आ गए हैं। दलित नेताओं का आरोप है कि, उत्तर प्रदेश में एक बड़ी साजिश के तहत यह हमला कराया गया है।

उत्तर प्रदेश में मथुरा में हुआ चंद्रशेखर के काफिले पर हमला

आजाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव के बाद उत्तर प्रदेश का राजनैतिक माहौल गर्म हो गया है। दलित समाज में इस हमले को लेकर काफी आक्रोश है। दरअसल चंद्रशेखर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत करनावल गांव से काफिले के साथ मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिर्रेला गांव से भगत नगरिया जा रहे थे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव परसौतीगढ़ी के पास बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव कर दिया गया। काफिले में शामिल कुछ उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिसकर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता चोटिल हो गए। घायल होने वाले सभी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। चंद्रशेखर के समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के करनावल गांव में जा रहे थे चंद्रशेखर आजाद

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित करनावल गांव में दलित दुल्हनों और उनके परिवार के साथ अभद्रता, मारपीट छेड़खानी शादी वाले दिन ही की गई थी। चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे। यहां से चंद्रशेखर आजाद काफिले के साथ मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिर्रेला गांव पहुंचे। यहां एक सप्ताह पहले वासुदेव बघेल नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। बघेल के परिजनों से मिलकर चंद्रशेखर आजाद काफिले के साथ उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगत नगरिया गांव जा रहे थे। इस गांव में भी एक सप्ताह पूर्व सवर्ण और जाटव जाति के बीच अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान परसोतीगढ़ी के नजदीक कुछ बाइक सवार चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी सहित उनके काफिले पर पथराव कर दिया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और उनके समर्थक चोटिल हो गए।

उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सुरीर थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्र ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी तक किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है और न ही कोई साक्ष्य मिला है। कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना मिल रही है। पुलिस अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच करने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दलित समाज में भारी आक्रोश

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के बाद उत्तर प्रदेश के दलित समाज में भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेश के अनेक दलित नेताओं ने इस हमले की निंदा की है साथ ही कहा है कि आजाद समाज पार्टी के नेता के ऊपर साजिश के तहत हमला किया गया है। उत्तर प्रदेश के दलित समाज के नेताओं का कहना है कि इस प्रकार के किसी भी कायराना हमले से उत्तर प्रदेश का दलित समाज डरने व घबराने वाला नहीं।

उत्तर प्रदेश के बरेली में दलित समाज ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के काफिले पर हुए हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के बरेली में भीम आर्मी पार्टी के दलित नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। भीम आर्मी पार्टी के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि, चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के काफिले पर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही ज्ञापन में यह मांग भी की गई है कि, चन्द्रशेखर आजाद को  Z प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। इसी प्रकार के प्रदर्शन की खबरें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी आ रही है।

उत्तर प्रदेश वालों के लिए बड़ी खबर, जल्दी ही घोषित होगा भर्ती का रिजल्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post