UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (सोमवार) दिल्ली दौरे पर हैं जहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें गोरखपुर में प्रस्तावित फॉरेस्ट एंड हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी (Forest and Horticulture University) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण सौंपेंगे।
सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट
बताया जा रहा है कि, यह यूनिवर्सिटी पूर्वांचल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है। करीब 621 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह यूनिवर्सिटी न सिर्फ गोरखपुर, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए पहली ‘फॉरेस्ट एंड हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी’ होगी। इसका उद्घाटन 30 जून 2025 को प्रस्तावित है, जिसमें राष्ट्रपति के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी स्वयं राष्ट्रपति को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं, जो इस प्रोजेक्ट की महत्ता और उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री योगी का दिल्ली शेड्यूल
12:30 PM: गोरखपुर से रवाना
2:00 PM: हिंडन एयरपोर्ट पर आगमन
इसके बाद सड़क मार्ग से दिल्ली प्रस्थान
2:45 PM: दिल्ली में उत्तर प्रदेश सदन में ठहराव
गोरखपुर यूनिवर्सिटी उद्घाटन के लिए आमंत्रण सौंपेंगे
पूर्वांचल को मिलेगा बड़ा लाभ
गोरखपुर की यह यूनिवर्सिटी न केवल छात्रों के लिए स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगी, बल्कि कृषि, वानिकी और बागवानी जैसे क्षेत्रों में नवाचार और शोध को भी बढ़ावा देगी। यह यूनिवर्सिटी गोरखपुर की पांचवीं उच्च शिक्षण संस्था होगी। गौरतलब है कि इस परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री योगी ने 6 सितंबर 2024 को कैंपियरगंज में जटायु संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान की थी। तब से यह प्रोजेक्ट सीएम योगी के ड्रीम मिशनों में से एक बन गया है। UP News