Friday, 4 October 2024

बाढ़ में डूबता उत्तर प्रदेश, 11 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, CM ने बुलाई बैठक

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सितम जारी है। उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में भारी…

बाढ़ में डूबता उत्तर प्रदेश, 11 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, CM ने बुलाई बैठक

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सितम जारी है। उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की जिन्दगी उथल-पुथल करके रख दी है और वो पलायन करने में मजबूर हो गए हैं। भारी बारिश ने इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा करके रख दिए हैं। इन इलाकों के हालात देखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, बलिया, फर्रुखाबाद, गोंडा, कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, सीतापुर, हरदोई और शाहजहांपुर के जिला अधिकारियों को राहत कार्यों के संचालन में पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

24 घंटों में 10 की मौत

न्यूज एजेंसी के अनुसार, रविवार को राहत विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें बांदा और कन्नौज जिले में दो-दो मौतें शामिल हैं, जबकि प्रतापगढ़, फतेहपुर, भदोही, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और कानपुर में एक-एक मौत हो चुकी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी द्वारा अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने, स्थिति की निगरानी करने और राहत प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने बाढ़ से प्रभावित इलाके के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने की जरूरतों पर भी भी जोर दिया।

बारिश ने की राज्य की स्थिति खराब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश देने के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की कई टीमें प्रभावित जिलों में तैनात कर दी गई हैं। सीएम ने जिलाधिकारियों को फसल क्षति का आकलन करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने बाढ़ के कारण जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं या जिनके पशुधन नष्ट हुए हैं, उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता देने का आह्वान किया। वहीं, राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 11 जिलों में युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाए जा रहे हैं। पिछले 72 घंटों में राज्य भर में औसत से अधिक बारिश ने बाढ़ की स्थिति को और खराब कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते रविवार को भी उत्तर प्रदेश के 75 में से 45 जिलों में अधिक बारिश दर्ज की गई।

एसडीएम ने संभाली कमान UP News

बता दें भारी बारिश होने की वजह से बिहार से सटा महाराजगंज जिला हाई अलर्ट पर है। मालूम हो बिहार में इन दिनों काफी बारिश हो रही ह। भारी बारिश ने बिहार में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। जिसके कारण वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल की गडंक नदी से 6.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे महाराजगंज समेत भारत के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश ने भी हालात और ज्यादा खराब कर दिए हैं। सुदूर सोहगीबरवा आदि इलाके का महाराजगंज डीएम ने निरीक्षण किया है। वहीं, फ्लड फाइटिंग के लिए सभी एसडीएम ने कमान संभाल ली है। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार ने दे दी है धान खरीद नीति को मंजूरी, किसानों को होगा फायदा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1