UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 15 बड़े फैसले किए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसलों में PRD जवानों का भत्ता बढ़ाने का फैसला भी शामिल है। उत्तर प्रदेश सरकार ने PRD जवानों का भत्ता बढ़ाने समेत 15 बड़े फैसले मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि प्रदेश की कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के द्वारा प्रदेश के विकास में और अधिक गति आएगी। हम आपको बता रहे हैं कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों का विवरण।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाया PRD जवानों का भत्ता
उत्तर प्रदेश में वर्ष-1948 में प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना की गई थी। उत्तर प्रदेश में गठित प्रांतीय रक्षा दल को PRD कहा जाता है। PRD में तैनात जवान सुरक्षाबलों के साथ काम करते हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में PRD जवानों का भत्ता बढ़ाने का बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में तैनात PRD के जवान लम्बे अर्से से भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। UP News
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में इन बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार की मंगलवार को हुई बैठक में कुल 15 प्रस्ताव पास किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन प्रस्तावों को पास किया है उनसे प्रदेश के विकास को अधिक गति मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में जो प्रस्ताव पास किए गए हैं उनको इस प्रकार समझा जा सकता है।
पहला प्रस्ताव : नगरीय उपयोग प्रभार का निर्धारण, एवं संग्रहण:- उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास संशोधन नियमावली-2023 के तहत नियमावली-2025 जारी किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।
दूसरा प्रस्ताव : कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं, इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2005, 2014 और उप्र टाउनशिप नीति-2023 के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं और विकास प्राधिकरणों द्वारा स्वीकृत अथवा संचालित आवासीय परियोजनाओं में गृह कर, जल कर इत्यादि के संबंध में फैसले हुए हैं।
तीसरा प्रस्ताव : अयोध्या में मंदबुद्धि छात्रों के लिए 4000वर्ग मीटर जमीन ब्रम्हकुंड अयोध्या में नजूल गाटा-संख्या-695 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को उपलब्ध कराने के संबंध में फैसले हुए।
चौथ प्रस्ताव : अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांस्फर करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।
पांचवां प्रस्ताव : परिवहन विभाग के कर ढांचे में बदलाव किए जाने के संबंध में—नई अधिसूचना जारी की जाएगी।
छठा प्रस्ताव : प्रांतीय रक्षकदल के स्वयंसेवकों का भत्ता बढ़ाया गया।
सातवां प्रस्ताव : हाथरस में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण
आठवां प्रस्ताव : उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम सिल्क टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-2017 के तहत छूटी इकाइयों को अनुदान दिए जाने के संबंध में भी प्रस्ताव पास किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पास किए गए प्रस्तावों का पूरा विवरण नहीं दिया गया है। UP News
खुशखबरी : भंगेल एलिवेटेड रोड मई से हो सकता है शुरू, जाम से मिलेगी राहत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।