Saturday, 19 April 2025

योगी आदित्यनाथ का ममता बनर्जी पर पलटवार

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए…

योगी आदित्यनाथ का ममता बनर्जी पर पलटवार

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग होली के दौरान अपने राज्य में उपद्रव को नियंत्रित नहीं कर पाए, वे प्रयागराज के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ मृत्यु का नहीं, बल्कि ‘मृत्युंजय’ का प्रतीक है और यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है।

ममता बनर्जी का महाकुंभ पर बयान

29 जनवरी को महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी शासन में महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने मौतों के सही आंकड़े छुपाए और सैकड़ों शवों को छिपाने का प्रयास किया गया। इस पूरे घटनाक्रम को देखें तो महाकुंभ 2025 का राजनीतिक और सांस्कृतिक प्रभाव अभी भी चर्चा में बना हुआ है।

महाकुंभ बनाम होली हिंसा का मुद्दा

योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में होली के दौरान हुई हिंसा और हत्या का मुद्दा उठाया। उत्तर 24 परगना जिले में होली के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की मौत, का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शांति भंग हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ की आबादी के बावजूद होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

महाकुंभ 2025 और उसकी सफलता

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के 45 दिनों के आयोजन में पश्चिम बंगाल से रोजाना 50 हजार से 1 लाख लोग शामिल हुए। उनकी सरकार ने महाकुंभ में कई राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की।

राजनीतिक टकराव जारी

इस पूरे विवाद से स्पष्ट है कि महाकुंभ और इसकी व्यवस्थाओं को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं। जहां योगी आदित्यनाथ इसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन बता रहे हैं, वहीं ममता बनर्जी इसे प्रशासनिक लापरवाही और मौतों से जोड़कर देख रही हैं। यह मुद्दा आगे भी राजनीतिक रूप से गर्म रहने की संभावना है। UP News

आप के सांसद संजय सिंह ने जामा मस्जिद मेें झाड़ू लगाकर किया श्रमदान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post