UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज (मंगलवार) को होने वाली कैबिनेट बैठक में अग्निवीरों को बड़ी सौगात देने जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है। इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला अग्निवीरों के हित में लिया जा सकता है। सरकार उन्हें प्रदेश पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की तैयारी में है। बैठक आज सुबह 11 बजे प्रस्तावित है और संभावना है कि इसमें अग्निवीरों को आरक्षी नागरिक पुलिस व पीएसी में भर्ती के लिए 10 से 20 फीसदी तक आरक्षण देने का प्रस्ताव पास हो सकता है। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्रक्रिया में भी उन्हें विशेष छूट देने पर विचार हो सकता है।
अग्निवीरों के लिए प्रस्तावित हैं ये अहम बदलाव
पुलिस भर्ती में आरक्षण
प्रशिक्षण प्रक्रिया में छूट
नियमावली में संशोधन
कौन हैं अग्निवीर?
अग्निवीर भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के तहत भर्ती किए गए युवा सैनिक होते हैं। यह योजना जून 2022 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद सेना को युवा, दक्ष और आधुनिक बनाने के साथ-साथ युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा का अवसर देना है।
अग्निपथ योजना की प्रमुख बातें
सेवा अवधि: कुल 4 साल (6 महीने की ट्रेनिंग + 3.5 साल की ड्यूटी)
आयु सीमा: 17.5 से 23 वर्ष
स्थायी नियुक्ति: सेवा पूरी करने के बाद करीब 25% अग्निवीरों को नियमित सैनिक के रूप में नियुक्त किया जाता है।
सेवा निधि: बाकी 75% अग्निवीरों को सेवा समाप्ति पर लगभग 11–12 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है।
अगर यह प्रस्ताव पारित होता है, तो यह न सिर्फ अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि पुलिस बल को भी अनुशासित और प्रशिक्षित युवा कर्मियों से सशक्त बनाएगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का यह कदम अग्निवीरों को सम्मान और स्थायित्व दिलाने की दिशा में एक बड़ा निर्णय साबित हो सकता है। UP News