Wednesday, 26 March 2025

योगी ने कहा-अबू आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी के औरंगजेब को…

योगी ने कहा-अबू आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी के औरंगजेब को महान बताने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि पार्टी अब औरंगजेब को अपना आदर्श मानने लगी है, जो भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला शासक था। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा को ऐसे व्यक्ति को पार्टी से निकाल देना चाहिए, अन्यथा उसे उत्तर प्रदेश भेज दें, जहां ऐसे लोगों का उचित उपचार होता है।

आजमी ने बयान पर हुए विवाद के बाद उसे वापस ले लिया

अबू आजमी ने अपने बयान पर हुए विवाद के बाद उसे वापस ले लिया है। हालांकि, इस बयान के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियाँ भी मिली हैं, जिसके संबंध में मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। यह विवाद तब और बढ़ गया जब महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा विधायक नितेश राणे और अबू आजमी के बीच तीखी बहस हुई। राणे ने औरंगजेब का समर्थन करने वालों को गद्दार कहा, जबकि आजमी ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ही हमारे हीरो हैं। UP News

योगी ने कहा, सपा अब औरंगजेब को अपना आदर्श मानने लगी

योगी आदित्यनाथ ने सपा पर आरोप लगाया कि पार्टी अब डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों से दूर हो गई है और औरंगजेब को अपना आदर्श मानने लगी है, जो भारत का इस्लामीकरण करने आया था। उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता। इस प्रकरण ने राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न की हैं, जहाँ एक ओर सपा नेता अपने बयान के लिए आलोचना झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें धमकियाँ भी मिल रही हैं।

अब मुजफ्फरनगर का नाम होगा लक्ष्मीनगर! योगी सरकार बना रही बड़ी योजना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post