Wednesday, 8 May 2024

UP Viral Video: चलती कार पर दो युवतियों ने किया स्टंट, पुलिस ने काटा 18 हजार का चालान

UP Viral Video News: इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही तेजी से फैल रहा…

UP Viral Video: चलती कार पर दो युवतियों ने किया स्टंट, पुलिस ने काटा 18 हजार का चालान

UP Viral Video News: इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही तेजी से फैल रहा है। डांस, एक्टिंग या हंसी मजाक तक की बात तो ठीक है, लेकिन रील बनाने के इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए कई बार यंगस्टर खतरनाक, नियमों को तोड़ने वाले और सेफ्टी रूल्स को फॉलो न करने वाले काम कर जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानियां भी झेलनी पड़ती है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या जिले से। अयोध्या जनपद से एक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि दो लड़कियां अपनी जान जोखिम में डाल चलती कार पर स्टंट करते नजर आ रही हैं। वीडियो में एक युवती कार के बोनट पर तो दूसरी कार के शीशे से निकलकर रील बना रही है। स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 42 एपी 4974 पर बनाया गया ये वीडियो भोजपुरी गाने पर बनाया गया है। यह कार दीनदयाल मिश्रा के नाम पर पंजीकृत है। दो लड़कियां जहां वायरल वीडियो में रील बना रही है वहीं कार में बैठी आने लड़कियां इसका मजा ले रही है।

UP Viral Video:

वीडियो वायरल होते ही कटा कार का चालान –

सोशल मीडिया पर इस स्टंट रील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही थाना पूराकलन्दर अयोध्या पुलिस ने कार सवार युवतियों का चलती हुई कार में स्टंट/रील बनाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार का (कुल 18,000/-रुपये) का चालान किया है।

Viral Video: बीच सड़क पर चलती स्कूटी पर नहाने लगा कपल, वीडियो वायरल होते ही दर्ज हुई शिकायत

Related Post