UP Trade Show : ग्रेटर नोएडा, नोएडा तथा दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। खुशखबरी यह है कि ग्रेटर नोएडा शहर में जल्दी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला यूपी ट्रेड शो लगने वाला है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी ट्रेड शो दूसरी बार आयोजित हो रहा है। इस बार मेले का नाम यूपी ट्रेड शो पार्ट-2 रखा गया है।
5 दिन चलेगा ग्रेटर नोएडा मेला
आपको बता दें कि वर्ष-2023 में ग्रेटर नोएडा में यूपी ट्रेड शो आयोजित किया गया था। वह यूपी ट्रेड शो पूरे 5 दिन चला था। इस वर्ष 2024 में यूपी ट्रेड शो 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक चलेगा। यूपी ट्रेड शो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रेड शो यानी की सबसे बड़ा मेला होगा। इस बार यूपी ट्रेड शो में ऐसा बहुत कुछ होगा जो दर्शकों को आसानी से अपनी तरफ खींच लेगा।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला होगा यूपी ट्रेड शो
25 सितंबर, 2024 से 29 सितंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लगने वाला सरकारी मेला उत्तर भारत का सबसे बड़ा ईवेंट साबित होगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के नाम से लगने वाले इस मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। यूपी ट्रेड शो 2024 के इस आयोजन में देश-विदेश की दो हजार से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। इनमें नोएडा शहर की 22 बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि ग्रेटर नोएडा में स्थित नोएडा एक्सपो मार्ट में बड़ा मेला लगेगा। 25 से 29 सितंबर 2024 तक लगने वाले इस मेले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। उत्तर प्रदेश शासन में सूचना निदेशक के पद पर तैनात शिशिर सिंह ने दावा किया है कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पूरे उत्तर भारत में अब तक का सबसे बड़ा ईवेंट साबित होगा। इस ट्रेड शो में दुनिया के 80 देशों से 600 से अधिक विदेशी व्यापारी व उद्योगपति भी शामिल होंगे। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश व दुनिया की 2 हजार से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। यूपी ट्रेड शो में आने वाले नागरिकों के लिए खाने-पीने से लेकर मनोरंजन तक के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।
खाने-पीने के शौकीनों के लिए खास होगा यूपी ट्रेड शो
उत्तर प्रदेश आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (Uttar Pradesh International Trade Show 2024) खाने-पीने के शौकिन लोगों के लिए बेहद ही खास रहने वाला है। दरअसल, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का सेवन करने वाले व्यंजन शौकिनों को सारा स्वाद एक ही स्थान पर मिलने वाला है। इसके लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। यूपी ट्रेड शो में अमूमन सभी शहरों के प्रमुख व्यंजन लोगों को एक ही स्थान पर खाने को मिलेंगे।यूपी में सरकारी स्तर पर दूसरी बार आयोजित किए जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (Uttar Pradesh International Trade Show 2024) में आने वाले लोगों को यूपी के पूर्वांचल, बुंदेलखंड, विंध्यांचल तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लजीज व्यंजन एक ही स्थान पर मिलेंगे। इसके लिए एक बड़ा फूड कोर्ट यहां पर लगाया जाएगा। इस फूड कोर्ट में सारा स्वाद एक ही स्थान पर मिल जाएगा। आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा, लखनऊ की बिरयानी, मेरठ की नानखटाई और मटर चाट, कानपुर की बादाम वाली कुल्फी व ठगू के लड्डू, गोरखपुर का मोछू का छोला, सहारनपुर का भरवा चिकन कोफ्ता, मुजफ्फनगर की चाट समेत यूपी के अमूमन सभी शहरों के प्रसिद्ध फूड यहां पर चखने का मौका मिलेगा।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 ((Uttar Pradesh International Trade Show 2024) को दिल्ली में हर साल आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर से बड़ा बनाने की कोशिश कर रही है। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो को हर साल आयोजित करने की दिशा में भी योजना बनाई जा रही है। सरकार की योजना है कि दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर से बड़ा यह सरकारी मेला हो।
नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के ष्ठरू मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (Uttar Pradesh International Trade Show 2024) में 60 देशों के व्यापारी व प्रतिनिधि भाग लेंगे। हमें उम्मीद है कि कम से कम विदेशी व्यापारी 10 हजार करोड़ रुपये का व्यापार करेंगे। इतना ही नहीं इस ट्रेड शो के जरिए उत्तर प्रदेश केा एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से मिलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि इस मेले को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी उद्योगपति, व्यापारी बेहद उत्साहित हैं।
यूपी ट्रेड शो 2024 में क्या है खास
नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा के अनुसार, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2024) उत्तर प्रदेश की परिवर्तनकारी यात्रा को प्रदर्शित करेगा। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति होगी। 25 से 29 सितंबर तक यूपी ट्रेड शो-2024 में शामिल होने से आगंतुकों को गतिशीलता, नवाचार और विकास के नए मौके मिलेंगे। ये नए उत्तर प्रदेश को परिभाषित करते हुए एक ऐसे भविष्य को आकार देंगे जो माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। खरीदारों, थोक विक्रेताओं, उद्योगों और व्यापारी के प्रतिनिधियों के लिए व्यापारिक दौरे का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। जबकि सामान्य जनमानस के लिए मेला देखने का समय दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक होगा। जनता के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है और वाहनों को पार्क करने के लिए विशाल पार्किंग स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।