Tuesday, 30 April 2024

Noida News : 5 सिंतबर को लांच होगी 243 आवासीय भूखंडों की योजना, ई-नीलामी के जरिए होगा आवंटन

Noida : नोएडा। 5 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) आवासीय भूखंडों (residential plots) की योजना लांच करेगा। घर बनाने…

Noida News : 5 सिंतबर को लांच होगी 243 आवासीय भूखंडों की योजना, ई-नीलामी के जरिए होगा आवंटन

Noida : नोएडा। 5 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) आवासीय भूखंडों (residential plots) की योजना लांच करेगा। घर बनाने के इच्छुक लोग 13 सेक्टरों में मौजूद 243 भूखंडों के लिए ऑन लाइन बोली लगा सकते हैं। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए होगा (Allotment of plots will be done through e-auction)। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर है।

प्राधिकरण के आवासीय विभाग के अफसरों ने बताया कि सेक्टर-151 में 93 भूखंडों की योजना निकाली जा रही है। यहां पर भूखंडों की आरक्षित कीमत 56 हजार 620 रूपए प्रति वर्ग मीटर रखी गयी है। इसके अलावा सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी में भी योजना लांच की जाएगी। यहां पर कुल 150 भूखंड हैं। ये योजना लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत लांच हो रही है। इसके अलावा सेक्टर-67, 80, 145, 148 तथा 164 में भी औद्योगिक भूखंडों की योजना लांच की जाएगी।

बता दें कि आवासीय सेक्टरों में प्राधिकरण ने भूखंडों की दरें हाल ही में बढ़ायी हैं। लोगों को हर सेक्टर में आरक्षित मूल्य से अधिक बोली लगानी होगी।

Related Post