Saturday, 27 April 2024

Birthday Special: कॉस्ट्यूम डिजाइनर से बॉलीवुड में दबंग गर्ल बनने तक सफर

  Birthday Special: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 35वा जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारा से…

Birthday Special: कॉस्ट्यूम डिजाइनर से बॉलीवुड में दबंग गर्ल बनने तक सफर

 

Birthday Special: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 35वा जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारा से सोनाक्षी ने बॉलीवुड में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था। सलमान खान के साथ डेब्यू फिल्म दबंग करने के बाद सोनाक्षी के लिए फिल्मों के तांता लग गए। सोनाक्षी की बेशुमार खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं। लाखों लोग सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। सोनाक्षी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं

 

फैशन डिजाइनिंग से की शुरुआत
सोनाक्षी मशहूर कलाकार शत्रुधन सिन्हा और अभिनेत्री पूनम सिन्हा की बेटी हैं। पटना में जन्म लेने के बावजूद सोनाक्षी का पालन पोषण मुंबई में ही हुआ है। सोनाक्षी ने 12वी के बाद फैशन डिजाइनिंग से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू करते हुए सोनाक्षी ने कई फिल्मों में अपनी डिजाइन की ड्रेस कलाकारों को पहनाई। 2005 में रिलीज हुई फ़िल्म मेरा दिल लेके देखो समेत कई फिल्मों के लिए सोनाक्षी ने ड्रेस को डिजाइन किया. सोनाक्षी के अंदर कही न कही एक्टिंग करने की इच्छा पनपते रहती थी। हालांकि शत्रुधान सिन्हा नही चाहते थे की सोनाक्षी फिल्मों में आए। सलमान खान के मनाने पर सलामन के साथ 2010 में सोनाक्षी ने दबंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। पहली फिल्म में सोनाक्षी के एक्टिंग को काफी सराहा गया। दबंग फिल्म को लेके सोनाक्षी को फिल्मफेयर, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स, स्टारडस्ट समेत कई अवॉर्ड्स भी मिले। दबंग फिल्म का डायलॉग थप्पड़ से प्यार नहीं लगता साहेब, प्यार से लगता है भी काफी पॉपुलर हुआ। दबंग फिल्म के बाद सोनाक्षी ने बैक टू बैक हिट फिल्म दी। हॉलीडे, राउडी राठौर, अकीरा आदि जैसे फिल्मों में बेहतर एक्टिंग का प्रदर्शन कर सोनाक्षी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

मोटे होने की वजह से उड़ा मजाक
सोनाक्षी फिल्मों में आने से पहले बहुत मोटी थी। उनके मोटापे के कारण एक मॉडल ने उन्हें गाय तक कह दिया था। सोनाक्षी फिल्मों में आने से पहले 90 किलो की थी। पहली फिल्म करने से पहले सोनाक्षी ने अपना 30 किलो वजन कम किया था। उन्होंने अपना वेट लॉस योग, जिम, स्विमिंग, डाइट, एक्सरसाइज की मदद से किया। सोनाक्षी अक्सर अपने वर्कआउट की पोस्ट फैंस के साथ सांझा करती रहती हैं। बड़े परदे के साथ साथ सोनाक्षी टीवी रियलिटी शोज पर भी जज की भूमिका निभाते नजर आई हैं।

सोनाक्षी अपने निजी जिंदगी के बारे में चर्चा तो नही करती पर अक्सर मीडिया में उनके अफेयर्स को लेके खबरे सुनने को मिलती रहती हैं। सोनाक्षी ने हाल ही में रिंग पहनकर सोशल मीडिया पर बिग डे का कैप्शन लिखते हुए स्टोरी लगाई जिस के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं को उनकी सगाई हो गई। वैसे असली सोना ने असल बात अपने चाहने वालों को अभी बताई नही है।

Related Post