Sunday, 28 April 2024

हेमा मालिनी बर्थडे स्पेशल : जब हेमा मालिनी पर नजर रखने सेट पर साथ जाते थे इनके पिता, मजेदार है ये किस्सा

Hema Malini Birthday Special- बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी का आज 75वां जन्मदिन है। 75…

हेमा मालिनी बर्थडे स्पेशल : जब हेमा मालिनी पर नजर रखने सेट पर साथ जाते थे इनके पिता, मजेदार है ये किस्सा

Hema Malini Birthday Special- बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी का आज 75वां जन्मदिन है। 75 साल की होने के बाद भी हेमा आज भी काफी खूबसूरत और जवान नज़र आती हैं। आज भी उनकी एक मुस्कुराहट के लाखों लोग दीवाने हैं। ड्रीम गर्ल का करियर फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी लंबा रहा है। जब वो 14 साल की थीं, तभी से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। 1961 में उन्होंने एक तेलुगु फ़िल्म ‘तपंडव वनवासम’ में एक नर्तकी का रोल निभाया था। इसके बाद हेमा को कई छोटे- मोटे रोल मिलते गए।

सपनों के सौदागर से हेमा मालिनी ने किया बॉलीवुड में डेब्यू-

हेमा मालिनी (Hema Malini Debut movie Sapno ke Saudagar) ने 1968 में आई फ़िल्म ‘सपनों के सौदागर’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फ़िल्म में उनके साथ राज कपूर भी मुख्य किरदार में नज़र आए थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही राज कपूर ने हेमा मालिनी के लिए ये कहा था कि ‘एक दिन वो एक बहुत बड़ी स्टार बनेंगी।’ बस फिर उनकी ये बात सच भी साबित हुई। उन्हें एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने का मौका मिलता गया और उनकी बेहतरीन एक्टिंग सभी का दिल जीतती गई।

सेट पर साथ जाते थे पिता-

ये बात भले ही हैरान कर देने वाली है लेकिन ये सच है। जब हेमा सेट पर शूट करने जाती थीं तो वहां उनके साथ उनके परिवार का कोई न कोई सदस्य अवश्य मौजूद रहता था। अक्सर ऐसा भी होता था कि उनके पिता खुद ही सेट पर पहुंच जाते थे। दरअसल ऐसा इसलिए था क्योंकि हेमा और धर्मेंद्र फ़िल्म शोले की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और उनके पिता नहीं चाहते थे कि दोनों एक दूसरे से मिले। जिसकी वजह से वो हेमा पर नज़र रखने लगे थे और अक्सर उनकी शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंच जाया करते थे। हालांकि फिर भी दोनों के बीच प्यार कायम रहा। रील व रियल दोनों ही लाइफ में फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करने लगे। फिर दोनों ने 1980 में एक दूसरे से शादी कर ली। हालांकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। पहली शादी से उनके दो बच्चे सनी देओल और बॉबी देओल थे। उन्होंने हेमा के सामने ये बात साफ कह दी थी कि उनसे शादी भले ही हो जाए लेकिन वो अपने बच्चों को कभी नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने भी उनकी बात पर सहमति जताई और उनसे शादी कर ली। हेमा और धर्मेंद्र (Hema Malini and Dharmendra) की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम ईशा और आयशा है।

Gulzar Birthday Special: आज है हर पीढ़ी के पसंदीदा कलमकार का जन्मदिन, कैसे पहुँचे गुलजार कामयाबी के इस मुकाम तक

Related Post