Friday, 26 April 2024

Pandit Shivkumar Sharma- दुखद, भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

Pandit Shivkumar Sharma- भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो…

Pandit Shivkumar Sharma- दुखद, भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

Pandit Shivkumar Sharma- भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। बता दें कि पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया (Pandit Shivkumar Sharma and hari prasad Chairasiya) की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।

प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने लिखा – “पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया पर गहरा असर पड़ेगा है। उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।”

Mahesh Babu- बॉलीवुड को लेकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की टिप्पणी, बॉलीवुड नहीं कर सकता मुझे अफोर्ड

पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से भारतीय संगीत जगत को एक बड़ा झटका लगा है। पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

Related Post