Friday, 26 April 2024

Preity Zinta Birthday- 5 आइकॉनिक फिल्में जिसने बनाया डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को सुपरस्टार

Preity Zinta Birthday Special- बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का आज 48वां जन्मदिन है। लाखो करोड़ो दिलों की जान,…

Preity Zinta Birthday- 5 आइकॉनिक फिल्में जिसने बनाया डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को सुपरस्टार

Preity Zinta Birthday Special- बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का आज 48वां जन्मदिन है। लाखो करोड़ो दिलों की जान, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला, हिमांचल प्रदेश (Shimla, Himachal Pradesh में हुआ था। इनके जन्म दिन के खास मौके पर जाने इनके कुछ आईकॉनिक किरदार के बारे में।

मॉडलिंग से शुरू किया था अभिनेत्री ने अपना सफर -(Preity Zinta start her career with Modeling)

अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत की। साल 1988 में इन्होंने मणि रत्नम (Maniratnam)की फिल्म ‘दिल से (Dil se)’ अपना बॉलीवुड डेब्यू (Preity Zinta debut movie) किया। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan)और अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) मुख्य किरदार में नजर आई थी। इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में शानदार किरदार निभाए।

प्रीति जिंटा (Preity Zinta marriage) ने साल 2016 में जेन गुडनफ (Gene Goodenough) के साथ शादी की। इसी साल नवंबर में यह सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी है। फिलहाल अब यह सिल्वर स्क्रीन से दूर एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है। आज भले ही ये सिल्वर स्क्रीन से दूर, अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रही है, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनके बेहतरीन सफर को कोई भूल नहीं सकता। अपने एक्टिंग कैरियर में इन्होंने एक से बढ़कर एक कई आईकॉनिक किरदार निभाए।

आइए जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों में प्रीति जिंटा के पांच आईकॉनिक किरदार के बारे में –

1. ज़ारा: (वीर-ज़ारा)-

वीर जारा में जारा

साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा (Veer -Zara) में अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पाकिस्तानी लड़की जारा का किरदार निभाया था, जिसे एक हिंदुस्तानी जवान वीर से प्यार हो जाता है। प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म उस साल की सुपर डुपर हिट फिल्म थी। यह फिल्म प्रीति जिंटा के सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

2. मधु – (चोरी-चोरी, चुपके-चुपके)-

चोरी चोरी चुपके चुपके में मधु

साल 2001 में आई फिल्म ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके (Chori Chori Chupke Chupke)’ में सलमान खान (Salman Khan),रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में प्रीति ने मधु का किरदार निभाया था जो एक प्रॉस्टिट्यूट थी और पैसे के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है।

3. प्रिया बक्शी (क्या कहना)-

क्या कहना में प्रिया बक्शी

साल 2000 में आई फिल्म क्या कहना में प्रीति जिंटा ने एक ऐसी किशोर लड़की का किरदार निभाया था जिसे अपने प्रेमी से धोखा मिल जाता है। फिल्म में प्रिया बक्शी एक बोल्ड कदम बढ़ाते हुए समाज की चिंता किए बगैर सिंगल मदर बनने का फैसला लेती है

4. निशा (कोई मिल गया)-

कोई मिल गया में निशा

फिल्म ‘कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)’ में निशा के किरदार से प्रीति जिंटा ने करोड़ो लोगों का दिल जीता। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की थी। फिल्म में इनके साथ अभिनेता ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) मुख्य किरदार में नजर आए थे।

5. रीत ओबेरॉय (संघर्ष)-

संघर्ष में रीत ओबेरॉय

साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष (Sangharsh) में इन्होंने बहुत ही यादगार किरदार निभाया था। इस फिल्म में यह सीबीआई ऑफिसर रीत ओबरॉय के किरदार में नजर आई थी। यह फिल्म एक सीबीआई ऑफिसर (रीत ओबेरॉय) के बारे में है जो बच्चे के अपहरण के मामले में एक सीरीज के अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है, और फिर उसकी मुलाकात प्रोफेसर अमन वर्मा (Akshay Kumar)से होती है, जो अपराधी को खोजने में उसकी मदद करता है।

Related Post