Saturday, 27 April 2024

Sushmita Sen : एडमिट होने पर हॉस्पिटल स्टाफ से की एकमात्र रिक्वेस्ट!

हाल ही में मुंबई के एक हॉस्पिटल में हार्ट अटैक के कारण एंजिओप्लास्टि करा कर घर लौटी बॉलीवुड एक्ट्रेस Sushmita…

Sushmita Sen : एडमिट होने पर हॉस्पिटल स्टाफ से की एकमात्र रिक्वेस्ट!

हाल ही में मुंबई के एक हॉस्पिटल में हार्ट अटैक के कारण एंजिओप्लास्टि करा कर घर लौटी बॉलीवुड एक्ट्रेस Sushmita Sen ने लाइव आकर अपनी हेल्थ के बारे में फैंस को अपडेट दी और साथ ही यह भी बताया कि वे अपने फैंस और मददगार लोगों की कितनी शुक्रगुजार हैं।

Sushmita Sen

स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वे अब ठीक महसूस कर रहीं हैं और हॉस्पिटल से आने के बाद वे घर पर ही रह कर पूरी तरह से रिकवर होने की कोशिश कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में उन्हें एक मेजर हार्ट अटैक आया जिसमें उनकी मुख्य आर्टरी में 95% तक की ब्लॉकेज़ पायी गयी। हालांकि उन्होंने इस मुश्किल समय को पार किया और इसके लिए वे अपनी एक्टिव लाइफस्टाइल को श्रेय देती हैं। Sushmita Sen ने कहा कि बहुत सारे लोग यह कह कर जिम जाना बंद कर देते हैं कि इससे उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता लेकिन उनकी एक्टिव लाइफस्टाइल ने ही शायद उन्हें इस गंभीर हार्ट अटैक से बचाया।

हॉस्पिटल स्टाफ से की रिक्वेस्ट

एंजिओप्लास्टि और हार्ट में स्टेंट लगाने की चिकित्सकीय प्रक्रिया के लिए Sushmita Sen ने मुंबई के नानावती हॉस्पिटल की पूरी टीम का शुक्रिया किया। उन्होंने अपने फैंस से यह बात भी शेयर की कि हॉस्पिटल में एडमिट होते समय उन्होंने वहां के स्टाफ से एक ही रिक्वेस्ट की कि, ” उनके हार्ट अटैक की इस खबर को बिल्कुल प्राइवेट रखा जाए। ” उनकी इस रिक्वेस्ट को भी हॉस्पिटल स्टाफ ने काफ़ी गंभीरता से लिया जिसके लिए भी वे उनकी शुक्रगुजार हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

आर्या -सीजन थ्री की शूटिंग के दौरान पड़ा था हार्ट अटैक

Sushmita Sen ने अपने इंस्टा लाइव के जरिये कुछ लोगों के नाम भी लिए जिनका वे बहुत धन्यवाद करना चाहती हैं। इसमें आर्या -सीजन थ्री के डायरेक्टर राम माधवानी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने आप को इस दुनिया में सबसे ज्यादा लकी समझती हैं क्योंकि उन्हें इतना ज्यादा प्यार मिलता है।

Azab Gazab : बिहार के अजब प्रेम की गजब कहानी

Related Post