Saturday, 4 May 2024

Apple Phone : अब भारत के लोग टाटा के भरोसे लेगे (Apple phone) टाटा लांच करेगा पहला मेक इन इंडिया फोन

  Apple Phone : ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज़ के दो नए फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है।…

Apple Phone : अब भारत के लोग टाटा के भरोसे लेगे (Apple phone) टाटा लांच करेगा पहला मेक इन इंडिया फोन

 

Apple Phone : ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज़ के दो नए फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। वैसे तो आईफोन के हर नए फोन में कई खास फीचर्स होते हैं, लेकिन इस बार का आईफोन भारतीयों के लिए एक अलग ही वजह से खास होने वाला है। दरअसल आईफोन 15 सीरीज़ की मैनुफैक्चरिंग भारत में टाटा ग्रुप करने वाली है। इससे ये फोन सस्ते भी मिल सकते हैं।

Apple Phone :

 

ट्रेंड फोर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप ने पिछले दिनों ताइवानी कंपनी Wistron Corp’s को खरीद लिया था, और अब स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली भारतीय कंपनी को ऐपल से नया आईफोन और आईफोन 15 प्लस मॉडल के निर्माण का ऑर्डर मिला है। बता दें कि इन दोनों फोन के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है।

एपल के आईफोन बनाने वाली चौथी कंपनी होगी Tata Group
टाटा ग्रुप इंडिया में एपल के आईफोन बनाने वाली चौथी कंपनी होगी। Tata Group ने Wistron की भारतीय प्रोडक्शन लाइन का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जहां iPhone 15 वर्जन के फोन को असेंबल किया जाएगा। टाटा ग्रुप ने कंपनी की प्रोडक्ट लाइन का अधिग्रहण कर लिया है, इसलिए यह भारत में iPhone निर्माण के लिए नया कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर बन जाएगा। ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन का बेंगलुरु के बाहर नरसापुरा में प्लांट है।

चीन पर निर्भरता होगी कम
टाटा ग्रुप भारत में एपल के लिए आईफोन 15 और 15 प्लस के छोटे हिस्से को असेंबल करेगा। Apple के 2023 iPhone मॉडल का केवल 5 प्रतिशत ही असेंबल करेगा। जबकि बाकी कंपनियों- फॉक्सकॉन, लक्सशेयर और पेगाट्रॉन की इसमें प्राथमिक हिस्सेदारी होगी। एपल ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है। इसलिए एपल ने भारत में एपल के आईफोन बनाने पर जोर दे रही है।

डबल फायदा
एपल ने चीन की जगह भारत को चुना है। इसका कारण यह है कि भारत में स्मार्टफोन का एक बड़ा मार्केट है। साथ ही भारत एक टेक्नोलॉजी सेक्टर के रूप में विकसित हो रहा है। ऐसे में आईफोन 15 की भारत में असेंबलिंग से डबल फायदा हो सकता है। अमेरिकी कंपनी Apple की ओर से इस साल सितंबर में Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Sawan 2023 : एकमात्र ऐसा शिवलिंग जिसका जलाभिषेक नही होता है,आप सिर्फ दर्शन कर सकते है

तेलंगाना से होगा निवेश
एपल की सप्लायर फॉक्सकॉन तेलंगाना में करीब 4,116 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। तेलंगाना के नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामा राव ने घोषणा की है कि एपल के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन तेलंगाना में 500 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी और फॉक्सकॉन का प्लांट हैदराबाद के पास रंगारेड्डी जिले के कोंगर कलां में स्थापित होगा।

#tata #applephone #iphone #tatacompany

Related Post