Friday, 26 April 2024

Ashneer Grover: भारत पे को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का इस्तीफा, मजबूर होने की कबूली बात

नई दिल्ली: भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने पद से इस्तीफे( BharatPe Co Founder…

Ashneer Grover: भारत पे को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का इस्तीफा, मजबूर होने की कबूली बात

नई दिल्ली: भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने पद से इस्तीफे( BharatPe Co Founder Quits) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर जानकारी दिया है कि, उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया है। अशनीर ने कहा कि गर्व से बोल सकता हूं कि यह कंपनी फिनटेक की संसार की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक मानी जाती है।

अशनीर ग्रोवर (BharatPe Co Founder Ashneer Grover) को कुछ समय एक गंभीर झटका लगा जिससे उनके इस फैसले में अहम भूमिका निभाई। सिंगापुर में उनक खिलाफ जांच शुरू हो गई असल में उनके खिलाफ दायर की गई खाचिका में अशनीर को हार मिली थी। अशनीर (Ashneer Grover) ने आरोप लगाया है कि, 2022 की शुरुआत के दिनाो में ही लोग मुझपर और परिवार निराधार तरीके से आरोप लगाते जा रहे हैं। इसकी वजह से प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने के अलावा कंपनी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो चुकी है।

SIAC ने समीक्षा रोक पर कर दिया मना

भारतपे (Bharat Pe) की बात करें तो सिंगापुर अंरतराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में जारी सुनवाई में कोई भी राहत देने का ऐलान नहीं किया गया है। केंद्र की तरफ से भी कामकाज समीक्षा को रोकने को लेकर मना किया गया है । बताया गया है कि, शीर्ष प्रबंधन की अनुशंसा पर आरंभ होने वाली समीक्षा रोकने का किसी भी तरह का आधार नहीं होता है। कुछ समय पहले अशनीर की तरफ से समीक्षा रोके जाने की अपील लगाई गई थी। माना जा रहा है कि अशनीर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दिए जाने की संभावना है।

हिस्सेदारी भी कर सकते हैं सेल

भारतपे के सह-संस्थापक (Co Founder) अशनीर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी (Partnership) भी बेचने का इरादा कर रहे हैं। इसको ध्यान में रखकर उन्होंने निवेशकों से स्पष्ट तौर पर बातचीत करना भी शुरु कर दिया है। अगस्त, 2021 वाले आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का वैल्यूएशन 2.85 अरब डॉलर था। इसमें ग्रोवर का हिस्सा 9.5 फीसदी पहुंच गया था। इससे साफ होता है कि, वे कंपनी में 1,915 करोड़ के हिस्सेदारी में शामिल हैं।

Related Post