Sunday, 28 April 2024

UPI Credit Card Link: इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड को मिलेगी यूपीआई पेमेंट की सुविधा, ऐसे कर सकते हैं लिंक

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (RBI) की बात करें तो डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने को लेकर इस सप्ताह…

UPI Credit Card Link: इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड को मिलेगी यूपीआई पेमेंट की सुविधा, ऐसे कर सकते हैं लिंक

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (RBI) की बात करें तो डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने को लेकर इस सप्ताह कुछ अहम ऐलान (UPI Credit Card Link) किया जा चुका है। जून की एमपीसी बैठक  के बाद सेंट्रल बैंक ने जानकारी दिया है कि अब क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को यूपीआई से लिंक (UPI Linking) कर पेमेंट करना काफी आसान हो गया है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने एमपीसी बैठक के बाद जानकारी दिया है कि यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड की बात करें तो पेमेंट कर पाने की सुविधा ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा विकल्प मुहैया होने जा रही है।

शक्तिकांत दास कर चुका है ऐलान

गवर्नर दास ने हालांकि साथ में जानकारी (UPI Credit Card Link) दिया है कि जोड़ा कि यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने को लेकर शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से होने जा रही है। चूंकि क्रेडिट कार्ड के बाजार में अभी मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) का दबदबा काफी हद तक बढ़ता दिख रहा है।

ऐसे में ज्यादातार यूजर्स की बात करें तो यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा फिलहाल नहीं मिलने जा रही है। अभी यह सुविधा केवल उन लोगों को मिल सकती है, जिनके पास रूपे क्रेडिट कार्ड मौजूद है। आइए हम जान लेते हैं कि अभी कौन-कौन बैंक रूपे क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने जा रहा है और ये भी कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कैसे करने के बाद फायदा ले सकते हैं।

ये बैंक देने वाले हैं रूपे क्रेडिट कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक : रूपे क्रेडिट कार्ड ऑफ करने में देखा जाए तो सबसे पहले नाम मौजूद होता रहता है । एसबीआई ‘शौर्य एसबीआई रूपे कार्ड और ‘शौर्य सेलेक्ट एसबीआई रूपे कार्ड ऑफर होने वाला है।

पंजाब नेशनल बैंक: पीएनबी भी दो रूपे क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जा रहा है। वे ‘पीएनबी रूपे सेलेक्ट कार्ड (PNB RuPay Select Card) और पीएनबी प्लैटिनम रूपे कार्ड मौजूद होने जा रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा: इस सरकारी बैंक की बात करें तो पोर्टफोलियो में देखा जाए तो दो रूपे क्रेडिट कार्ड होते हैं जिनके नाम बैंक ऑफ बड़ौदा ईजी रूपे क्रेडिट कार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा प्रीमियर रूपे क्रेडिट कार्ड रखा जा चुका है

आईडीबीआई बैंक : यह बैंक आईडीबीआई विनिंग्स रूपे सेलेक्ट कार्ड ऑफर किया जा रहा है

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यह बैंक यूनियन प्लैटिनम रूपे कार्ड (Union Platinum RuPay Card) और यूनियन सेलेक्ट रूपे कार्ड (Union Select RuPay Card) ऑफर किया जाता है।

सारस्वत बैंक (Saraswat Bank): सारस्वत बैंक प्लैटिनम रूपे कार्ड (Saraswat Bank Platinum RuPay Card) दिया गया है।

फेडरल बैंक (Federal Bank): फेडरल बैंक रूपे सिग्नेट क्रेडिट कार्ड।

यूपीआई ऐप से ऐसे लिंक कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड

-सबसे पहले यूपीआई पेमेंट ऐप को ओपन करना होता है।
-प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होता है।
-पेमेंट सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होता है।
-ऐड क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑप्शन को चुन सकते हैं।
-कार्ड नंबर, वैलिड अपटू डेट, सीवीवी, कार्ड होल्डर का नाम आदि भरना होता है।
-सारी जानकारियां देने के बाद सेव बटन पर क्लिक करना होता है।

Related Post