Tuesday, 7 May 2024

Jio Phone Next जल्द ही हो सकता है लाॅन्च, दिवाली पर खत्म होगा इंतजार

मुकेश अंबानी की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी जियो फोन next (JIO PHONE) लाॅन्च करने जा रही है। इस फोन का…

Jio Phone Next जल्द ही हो सकता है लाॅन्च, दिवाली पर खत्म होगा इंतजार

मुकेश अंबानी की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी जियो फोन next (JIO PHONE) लाॅन्च करने जा रही है। इस फोन का ग्राहक बड़ी बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक फोन की बिक्री 10 सितम्बर से शुरु होनी थी लेकिन कंपोनेंट की कमी के कारण डेट आगे बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि इस साल कंपनी ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में अपने सबसे सस्ते फोन की जानकारी दिया था। ये फोन उन लोगों के लिए काफी लाभदायक होने वाला है जो एंट्री-लेवल कीमत में पहली बार एंड्रॉयड एक्सपीरियंस का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक (Diwali 2021) के मौके को ग्राहकों के लिए खास बनाने के लिए (Mukesh Ambani) की कंपनी अपने बजट स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट को 4 नवंबर तक ला सकती है। इस फोन की कीमत (PRICE) 3,000 रुपये से 3,500 रुपये के बीच होने की संभावना है।

डिस्प्ले (DISPLAY) के बारे में जानकारी दें तो तो इस स्मार्टफोन में 720×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एचडी प्लस डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग भी उपलब्ध है। इस एंट्री-लेवल फोन में स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर के अलावा 2 जीबी रैम मिल सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित है।

फोन में ग्राहकों को 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ 2500 एमएएच की बैटरी और 16 जीबी रैम इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। ये जियो फोन इस बार KaiOS के साथ नहीं बल्कि Android OS (गो एडिशन) के साथ मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है।

Related Post