Saturday, 27 April 2024

New XL6 launch: Maruti की शानदार कार XL6 हुई लॉन्च, यहां जाने फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी बड़ी गाड़ी Maruti XL6 का अपडेटेड वर्जन (New XL6 launch)…

New XL6 launch: Maruti की शानदार कार XL6 हुई लॉन्च, यहां जाने फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी बड़ी गाड़ी Maruti XL6 का अपडेटेड वर्जन (New XL6 launch) मार्केट में उतार दिया गया है। इसमें कई लक्जरी फीचर्स दिए जाते हैं। इस 6-सीटर कार की बात करें तो कई ऐसे प्रीमियम फीचर हैं जो पहली बार दिया जा चुका है। एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए बदलाव के अलावा कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये कर दी गई है।

4 वैरिएंट्स में लॉन्च हुई है XL6

Maruti XL6 4 वैरिएंट्स में लॉन्च हो चुकी है। इसमें सबसे कम कीमत Zeta के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 11.29 लाख रुपये दी गई है। जबकि इसके ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.79 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा इसे Alpha, Alpha+ और Alpha+ Dual Tone में  वैरिएंट में भी उतार दिया गया है।इस कार की अधिकतम एक्स-शोरूम कीमत 14.55 लाख रुपये कर दिया गया है।

ग्रिल-क्रोम से बदल दिया गया एक्सटीरियर लुक

कंपनी ने Maruti XL6 (New XL6 launch) के फ्रंट ग्रिल को थोड़ा स्पोर्टी बनाया जा चुका है। वहीं एक्सटीरियर लुक को बेहतर बनाने को लेकर एक्स्ट्रा क्रोम फिनिश लगाई जा चुकी है। इसमें 16 इंच के डुअल टोन व्हील मिलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही कार के साइड और रियर पर भी क्रोम टच को बढ़ाया जा चुका है।

डैशबोर्ड पर होती है स्टोन फिनिश

मारुति एक्सएल6 का केबिन हमेशा से उसकी यूनीक प्रॉपर्टी देना शुर कर देता है। कंपनी ने इस बार भी कार के केबिन को प्रीमियम बनाए रखा जा चुका है। 6-सीटर ये कार काफी स्पेशियस दिया गया है।डैशबोर्ड को स्टोन फिनिश भी काफी शानदार है। जबकि दरवाजे से लेकर पैनल तक सिल्वर लाइनिंग लुक मिलता है। कार में 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मौजूद है। जो स्मार्टप्ले के साथ मिल रहा है। वहीं ज्यादातर कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील पर मिल रहा है। कार के स्पीडोमीटर के बीच में एक छोटी टीएफटी स्क्रीन भी दी जा रही है।

पहली बार दी जाएगी वेंटिलेटेड सीट

Maruti XL6 में कंपनी की बात करें तो पहली बार अपनी किसी गाड़ी में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिल रहा है। इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसें पैसेंजर सीट वेंटिलेटेड होना शुरू हो जाएगी। इंडिया में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक दिया गया है, इसलिए ग्राहक लंबे समय से वेंटिलेटेड सीट की डिमांड करना शुरू कर रहे हैं।

 

 

Related Post