Saturday, 27 April 2024

Multibagger Stock: एक साल में 1 लाख रुपये बढ़कर हुआ 11 लाख रुपये, इस स्टाॅक में 1000 फीसदी की हुई उछाल

नई दिल्ली: कोरोना महामारी वाली नई लहर की आशंका होने की वजह से काफी असर पड़ना शुरु हो गया है।…

Multibagger Stock: एक साल में 1 लाख रुपये बढ़कर हुआ 11 लाख रुपये, इस स्टाॅक में 1000 फीसदी की हुई उछाल

नई दिल्ली: कोरोना महामारी वाली नई लहर की आशंका होने की वजह से काफी असर पड़ना शुरु हो गया है। ग्लोबल इकोनॉमी के ऊपर महंगाई का प्रेशर बनना शुरु हो चुका है। हालांकि देखा जाए तो इसके बाद भी शेयर मार्केट (Multibagger Stock) खासकर भारतीय बाजार (Indian Share Market) में पिछले कुछ समय के दौरान शानदार परफॉर्म करना शुरु कर दिया है।

इस परफॉर्मेंस के बदौलत कई स्टॉक (Multibagger Stock) द्वारा इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न भी मिलना शुरु हो गया है। गहने बनाने वाली कंपनी Radhika Jeweltech की बात करें तो वो स्टॉक्स में से एक माना जाता है, जिसने साल भर में 1000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है।

साल भर में इतने स्टॉक बन चुके हैं मल्टीबैगर

आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले एक साल के दौरान ही भारतीय शेयर बाजार में करीब 190 स्टॉक मल्टीबैगर बनना शुरु हो गया है। सिर्फ मार्च 2022 में समाप्त होने वाली तिमाही में ही करीब 90 स्टॉक मल्टीबैगर बन चुके हैं। Radhika Jeweltech भी इन 190 स्टॉक में से एक माना जाता है।

पिछले एक साल में देखा जाए तो राधिका जेवेलटेक का स्टॉक 15.30 रुपये से बढ़ने के बाद 178.10 रुपये तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। वहीं एक साल में इस स्टॉक का भाव 1,050 फीसदी के करीब उछाल में पहुंच गया है।

बीते साल भर में लगातार हो रही है तेजी

इस स्टॉक को देखा जाए तो एक साल के दौरान लगातार बढ़िया रिटर्न मिलना शुरु हो गया है। पिछले एक महीने में इसका भाव 154 रुपये से करीब 15 फीसदी ऊपर हो चुका है। सिर्फ साल 2022 की बातकी जाए तो तो जनवरी से लेने के बाद अभी तक यह स्टॉक करीब 35 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है। छह महीने पहले इसका भाव केवल 86 रुपये पहुंच गया था। इस तरह पिछले छह महीने में इसके भाव में करीब 110 फीसदी की तेजी हो चुकी है।

लाइफ टाइम हाई पर पहुंच चुका है स्टाॅक

इस स्टॉक में जिस तरह से रिटर्न मिलना शुरु हो गया है, उसके हिसाब से अगर साल भर पहले किसी इन्वेस्टर को लेकर इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगा दिया होगा तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़ने के बाद 11.50 लाख रुपये पहुंच गई होती।

.अभी इस स्टॉक का भाव बात करें तो सिर्फ 52 वीक के हाई पर पहुंच गया है, बल्कि मौजूदा लेवल इसका लाइफ टाइम हाई भी बन चुका है। एक साल में जबरदस्त तेजी से कंपनी का एमकैप बढ़ने के बाद करीब 421 करोड़ रुपये हो चुका है।

Related Post