Sunday, 5 May 2024

Share Market News : सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, कई कंपनियों के शेयर ने पकड़ी रफ्तार

मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को कामकाज की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स…

Share Market News : सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, कई कंपनियों के शेयर ने पकड़ी रफ्तार

मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को कामकाज की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ खुला, जबकि निफ्टी 19,500 अंक के ऊपर खुला है। शुरुआती कारोबार में जेबीएम ऑटो के शेयर में 14 फ़ीसदी की तेजी थी, जबकि विप्रो के शेयर दो फीसदी की तेजी पर कामकाज कर रहे थे। BSE के शुरुआती कारोबार में टाटा मेटलिंक्स के शेयर में कमजोरी थी। कंपनी के नेट प्रॉफिट में जून तिमाही में 92 फ़ीसदी की कमजोरी आई है जिसके बाद उसके शेयरों में कमजोरी पर कामकाज हो रहा था।

Share Market News

National News : पाकिस्तान नहीं लौटी सीमा तो भारत में फिर होगा 26/11 जैसा हमला

हरे निशान की ओर इन शेयरों का रुख

आईटी कारोबार की दिग्गज कंपनी विप्रो ने जानकारी दी है कि साल दर साल आधार पर उसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 12 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। यह 2870 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके बाद विप्रो लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की जा रही थी। अगर बात सुबह के कारोबार में तेजी दिखाने वाले शेयरों की करें तो इनमें यस बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, डेल्टा कॉर्प, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, रेल विकास निगम और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर शामिल थे।

Share Market News

Bhopal Suicide Case: लोन ऐप ने लील लिया परिवार, बच्चों को जहर देकर फंदे पर लटक गए दंपत्ति

अडानी के कुछ शेयरों में तेजी, कुछ में नरमी

शुरुआती कारोबार में नुकसान उठाने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान युनिलीवर, भारती एयरटेल, अडानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड जैसी कंपनियों के शेयर थे। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों में नुकसान दर्ज किया जा रहा था। जबकि 7 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गौतम अडानी ग्रुप की एनडीटीवी, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी लिमिटेड, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट और अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में मामूली तेजी पर कामकाज हो रहा था जबकि अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयरों में नुकसान पर कामकाज हो रहा था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#sharemarket #sensex  #nifty

Related Post