Friday, 26 April 2024

Stock Market: :शेयर बाजार की गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 292 अंक हुआ कम

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो शुरुआत मंगलवार को गिरावट के साथ हो गई है। सेंसेक्स 292.95…

<span style=Stock Market: :शेयर बाजार की गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 292 अंक हुआ कम"/>

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो शुरुआत मंगलवार को गिरावट के साथ हो गई है। सेंसेक्स 292.95 अंक (0.47 फीसदी) टूटकर 62541 के स्तर पर खुल गया है। वहीं, निफ्टी ने 83.50 अंक (0.45 फीसदी) की गिरावट के साथ 18617.50 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत हो चुकी है। सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 331 अंक (0.53 फीसदी) गिरकर 62503 और निफ्टी 79.65 अंक (0.43 फीसदी) टूटकर 18621 पर ट्रेड किया जा रहा हुई। गौरतलब है कि सोमवार को बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था.

सेंसेक्स सोमवार रको 33.90 अंक (0.05 फीसदी) की गिरावट के साथ 62,834.60 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी ने 4.90 अंक (0.03 फीसदी) गिरकर कारोबार बंद किया था. इससे पिछले हफ्ते कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन दोनों सूचकांक तेज गिरावट के साथ बंद हुए थे.

कौन से स्टॉक्स करवा रहे कमाई

आज के कारोबार में निफ्टी पर एसबीआई लाइफ (1.30 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.66), एचडीएफसी लाइफ (0.56), एक्सिस बैंक (0.41) और अडानी एंटरप्राइजेज (0.37) सर्वाधिक लाभ वाले शेयरों में शामिल हैं. दूसरी ओर हिंडाल्को (-1.80), एचसीएल टेक (-1.32), टाटा स्टील (-1.25), ओएनजीसी (-1.04) और इन्फोसिस (0.98) निवेशकों का पैसा डुबाने में सबसे आगे हैं. किसी भी सेक्टर का इंडेक्स फिलहाल हरे निशान में नहीं है. निफ्टी आईटी 1 फीसदी से अधिक टूटा हुआ है. मेटल 0.72 फीसदी, बैंक, 0.23 फीसदी, ऑटो 0.38 फीसदी और एफएमसीडी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

Related Post