Sunday, 5 May 2024

Stock Market: खुलते ही शेयर बाजार में बढ़त से हुआ बंपर मुनाफा, सेंसेक्स 75 अंक चढ़ा

Stock Market: निफ्टी फ्यूचर्स में गिरावट के बावजूद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त करने के बाद हुई.…

Stock Market: खुलते ही शेयर बाजार में बढ़त से हुआ बंपर मुनाफा, सेंसेक्स 75 अंक चढ़ा

Stock Market: निफ्टी फ्यूचर्स में गिरावट के बावजूद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त करने के बाद हुई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 75.17 अंक यानी 0.12 फीसदी की उछाल के बाद 64,906.58 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 30.05 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 19,283.85 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा था. शुरुआती कारोबार में सुला विनेयार्ड्स के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार जारी था.

निफ्टी पर शुरुआती (Stock Market) कारोबार में जियो फाइनेंशियल के शेयर में सबसे ज्यादा 3.47 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. इसके अलावा ओएनजीसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील और बजाज ऑटो में एक-एक फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. वहीं, एनटीपीसी में 1.52 फीसदी की टूट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.

G20 Summit 2023: दिल्ली एयरपोर्ट के पास इस बात को लेकर छिड़ गया विवाद

सेंसेक्स पर इन शेयरों में हुई तेज़ी

BSE Sensex पर टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. इसके अलावा पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, बजाज फिनजर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.

इन शेयरों में हुआ नुकसान

सेंसेक्स पर एनटीपीसी, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था.

Nifty से मिल रहे थे ये संकेत

NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 22.5 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 19,406.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत शुक्रवार को निगेटिव रह सकती है. हालांकि, प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसक्स में 25 अंक की तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी में 19,265 अंक के ऊपर कारोबार हो रहा था

 

Related Post