Monday, 6 May 2024

Araria Journalist Murder : बिहार के अररिया में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या ,घर में घुस कर मारी गोली

Araria Journalist Murder : यह घटना बिहार के अररिया क्षेत्र में पड़ने वाले रानीगंज इलाके की है जहाँ बदमाशों ने…

Araria Journalist Murder : बिहार के अररिया में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या ,घर में घुस कर मारी गोली

Araria Journalist Murder : यह घटना बिहार के अररिया क्षेत्र में पड़ने वाले रानीगंज इलाके की है जहाँ बदमाशों ने एक पत्रकार के घर में घुसकर पहले उसे नींद से जगाया और फिर सीने में गोली दाग़ दी। पत्रकार Vimal Yadav की मौके पर ही मौत हो गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि मारे गए पत्रकार विमल यादव एक अंडर ट्रायल मर्डर केस के मुख्य गवाह थे और एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे।

Araria Journalist Murder

इस पूरी घटना की गवाह मृत पत्रकार विमल यादव की पत्नी पूजा यादव हैं जिनके सामने हमलावरों ने उनके पति को मारा। पत्नी पूजा ने बताया कि घटना सुबह के समय की है ज़ब दरवाजे पर दस्तक और उनके पति का नाम पुकारे जाने पर वे मेन गेट खोलने के लिए बाहर आये। गेट खोलते ही पूजा को गोली की आवाज़ सुनाई दी और उन्होंने पति विमल यादव को खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरते देखा।

Araria Journalist Murder

इसके बाद उनकी चीख पुकार सुनकर आसपड़ोस के सभी लोग मदद के लिए इक्क्ठा हुए और भीड़ जुटती देख कर हमलावर वहाँ से भाग निकले। पड़ोसियों के द्वारा रानीगंज थाना क्षेत्र को घटना की सूचना दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।

भाई के ही केस में मुख्य गवाह थे विमल यादव

मृत पत्रकार विमल यादव की पत्नी पूजा ने बताया कि जिस तरह से आज उनके पति को गोली मारी गयी ठीक दो साल पहले ऐसे ही उनके भाई गब्बू यादव को भी बदमाशों ने मारा था। इसी हत्याकांड का केस अदालत में चल रहा था जिसके मुख्य गवाह विमल यादव थे।

वे कोर्ट में इसकी गवाही भी दे चुके थे लेकिन बदमाशों ने उन पर आगे गवाही न देने का दबाव बनाया। विमल ने इसे नजरअंदाज कर दिया था लेकिन आज सुबह इसी कारण से उनकी गोली मारकर हत्या (Araria Journalist Murder) कर दी गयी।

परिवार में हैं पत्नी, बेटा और एक बेटी

घटना से सदमे में आये परिवारजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। पत्रकार विमल यादव के परिवार में उनकी पत्नी पूजा, एक बेटा जिसकी उम्र 15 साल है और एक बेटी जिसकी उम्र 13 साल है, मौजूद हैं। इस घटना के बाद से बिहार में क़ानून व्यवस्था पर एक बार फिर से प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है और लोगों में गंभीर आक्रोश देखा जा रहा है।

Video: पाकिस्तान से भी बदतर है बिहार, बिहार के नेता ने कह दी ये बड़ी बात

Related Post