Bulandshahar News बुलंदशहर में एक युवक देर रात शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था, तभी उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बुलंदशहर में जहां यह घटना हुई, यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में क़ैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार बदमाश युवक पर हमला कर देते हैं फिर वहाँ से फ़रार हो जाते हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
युवक पर लाठी डंडों से हमला
बुलंदशहर की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के यमुना पुरम इलाक़े में युवक रहता है। युवक बीती रात एक शादी समारोह में गया हुआ था। शादी से वह लौट कर अपने घर जा रहा था, तभी उसके साथ एक वारदात हो गई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में क़ैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है के आधा दर्जन के क़रीब युवकों ने पहले तो शादी से लौट रहे युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। उसके बाद फ़ायरिंग भी की थी। मारपीट और फ़ायरिंग की घटना CCTV में क़ैद हो गई। पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
Bulandshahar News
CCTV में क़ैद हुई घटना
युवक पर बदमाशों द्वारा हमला करने का ये पूरा मामला एक CCTV कैमरे में क़ैद हो गया जिसके बाद CCTV फ़ुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। CCTV कैमरे में दिख रहा है कि युवक अपने घर वापस जा रहा है तभी बदमाश आते हैं और उस पर हमला कर देते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। बुलंदशहर पुलिस ने मौक़े से तथ्य जुटाना शुरू कर दिया है। पुलिस पीड़ित व्यक्ति से भी संबंधित मामले में पूछताछ कर रही है। बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। घटना का CCTV फ़ुटेज वायरल होने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कबाड़ी की दुकान में लगी आग, हजारों का माल हुआ खाक
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।