Sunday, 5 May 2024

Manipur News : दुकान में आग लगाने के आरोप में आरएएफ के तीन कर्मी गिरफ्तार

इंफाल। इंफाल में न्यू चेकॉन इलाके की एक स्थानीय दुकान में आग लगाने की कोशिश के आरोप में मणिपुर पुलिस…

Manipur News : दुकान में आग लगाने के आरोप में आरएएफ के तीन कर्मी गिरफ्तार

इंफाल। इंफाल में न्यू चेकॉन इलाके की एक स्थानीय दुकान में आग लगाने की कोशिश के आरोप में मणिपुर पुलिस ने हिंसा प्रभावित राज्य में तैनात केंद्रीय त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के तीन कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Manipur News

UPSC Exam 2023: हिंसाग्रस्त इंफाल में 3,300 अभ्यर्थी ने दी UPSC प्रारंभिक परीक्षा

तीनों आरोपियों को निलंबित किया

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आरएएफ के सोमदेव आर्य, कुलदीप सिंह और प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि तीन केंद्रीय पुलिसकर्मी शुक्रवार रात एक कार में बैठकर सादे कपड़ों में इलाके में आए और एक नगा आदिवासी व्यवसायी की मांस की दुकान में आग लगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर वे वहां से फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने पर आरोपियों की पहचान हो पाई। पोरोमपात थाने की पुलिस ने शनिवार रात उन्हें गिरफ्तार किया।

Manipur News

Delhi Metro News : केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के द्वार बंद

हिंसा में अब तक हो चुकी है 70 से अधिक की मौत

निलंबन का यह आदेश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अशांत पूर्वोत्तर राज्य के दौरे से पहले दिया गया है। बहुसंख्यक मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद मणिपुर में झड़पें हुई हैं। जातीय संघर्षों में अभी तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post